BSEB Bihar Board: कंपार्टमेंटल इंटर में 58 मैट्रिक में 35.5 फीसदी छात्र पास
Bihar Board Compartmental Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर कंपार्टमेंटल और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीएसईबी विशेष परीक्षा में भी भाग लेने वाले छात्र अपना रि
इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2024 का परीक्षाफल बुधवार को जारी कर दिया गया। इंटर कंपार्टमेंटल में 57.88 , विशेष परीक्षा में 59.68 फीसदी छात्र प्ज्ञस् हुए। मैट्रिक कंपार्टमेंटल में 35.47 और विशेष परीक्षा में 63.72 छात्र सफल रहें। इंटर के छात्र रिजल्ट http// seniorsecondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं। वहीं मैट्रिक के परीक्षार्थी रिजल्ट http//rsults.biharboardonline.com पर देख सकते हैं। इंटर कंपार्टमेंटल 29 अप्रैल से 11 मई तक और मैट्रिक का चार से 11 मई तक हुआ था।
बता दें कि बुधवार को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड वेबसाइट पर सभी रिजल्ट जारी किये। उन्होंने बताया कि इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में भी बिहार बोर्ड देशभर में अव्वल रहा है। रिजल्ट जारी करने के साथ ही बिहार बोर्ड ने मई में वर्ष 2024 के संपूर्ण परीक्षा चक्र को पूरा कर लिया है।
सबसे बेहतर विज्ञान संकाय का रहा रिजल्ट इंटर विशेष परीक्षा की बात करें तो विज्ञान संकाय का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। विज्ञान संकाय में कुल 4907 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इसमें से 3016 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। वहीं कला संकाय में कुल 5701 में से 3233 परीक्षार्थी सफल रहें। वाणिज्य संकाय में 441 में से 344 छात्र सफल रहे।
आगे नामांकन में मिलेगी सुविधा कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी करने का सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को होगा। छात्र इसी सत्र में अपनी पसंद के शिक्षण संस्थान में दाखिला ले पाएंगे। सीबीएसई स्कूलों में 11वीं में दाखिले का दौर चल रहा है।
दूसरी तरफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर स्कूलों में भी दाखिला लिया जा रहा है। ऐसे में इन छात्रों को भी दाखिले का मौका मिल पाएगा। मैट्रिक और इंटर के छात्रों को एक साल अब आगे की पढ़ाई के लिए इंतजार नहीं करना होगा।
मैट्रिक कंपार्टमेंटल
कुल परीक्षार्थी 42247
सफल 14987
विशेष परीक्षा
कुल परीक्षार्थी 11256
सफल 7172
इंटर कंपार्टमेंटल
कुल परीक्षार्थी 37090
सफल 21467
विशेष परीक्षा
कुल परीक्षार्थी 11051
सफल की संख्या 6595
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।