Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Result: These copies of Bihar Board Inter exam were returned without checking

BSEB Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड इंटर की इन कॉपियों को बिना चेक किए लौटाया गया

बिहार बोर्ड इंटर के समाजशास्त्र विषय के पैकेट में अकाउंटेंसी की कॉपी मिली। मुजफ्फरपुर जिले में इंटर कॉपी जांच में डीएन हाईस्कूल केन्द्र पर यह मामला सामने आया। इन कॉपियों को बिना जांचे ही लौटा दिया गया

प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुरThu, 7 March 2024 11:29 AM
share Share

बिहार बोर्ड इंटर के समाजशास्त्र विषय के पैकेट में अकाउंटेंसी की कॉपी मिली। मुजफ्फरपुर जिले में इंटर कॉपी जांच में डीएन हाईस्कूल केन्द्र पर यह मामला सामने आया। ऐसी दो कॉपियों को यहां से बिना जांचे ही लौटा दिया गया। जिले में बुधवार को इंटर की कॉपी जांच खत्म हो गई। अलग-अलग केंद्रों पर तीन कॉपियां बिना जांचे ही बोर्ड को लौटा दी गईं। इनमें एक कॉपी बिना बार कोड के थी तो दो ऐसी थी, जो दूसरे विषय के बंडल के बीच में मिली।

जिले में 24 फरवरी से 6 मार्च तक 293353 कॉपियां जांची गईं। सोशलॉजी के बंडल में अकाउंटेंसी की एक कॉपी बीबी कॉलेजिएट केन्द्र पर भी मिली, जिसे बिना जांचे लौटा दी गई। इस केन्द्र पर आर्ट्स के म्यूजिक विषय की एक कॉपी बिना बार कोड के अटैच थी। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि कॉपी जांच खत्म हो गई है। पूरी रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है।

बिहार बोर्ड का अधिकारी बन कर रहे कॉल, अंक बढ़ाने का दे रहे झांसा
खुद को बिहार बोर्ड का अधिकारी बताकर इंटर-मैट्रिक में अंक बढ़वाने का दावा करते हुए अभिभावकों को कॉल करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसे लेकर अभिभावकों को सतर्क और जागरूक रहने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने कहा है कि अभिभावक ऐसे फोन नंबर के संबंध में तुरंत बोर्ड को सूचित करें और साइबर सेल से शिकायत करें ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समिति का प्रतिनिधि बनकर अभिभावकों को फोन कॉल कर पैसे की मांग की जा रही है। उनके द्वारा गलत रूप से संबंधित छात्र-छात्राओं का इंटरमीडिएट और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 का प्राप्तांक बढ़ाने का प्रलोभन दिया जा रहा है। यह पूर्णतः गलत और गैरकानूनी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें