बीएसईबी 12वीं रिजल्ट : इंटर पास को CUET स्कोर से बिहार के ये विश्वविद्यालय दे रहे दाखिला
बिहार के कई विश्वविद्यालय व कॉलेज सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन दे रहे हैं। सीयूईटी का फॉर्म 26 मार्च 2024 तक भरा जा सकता है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में दाखिला सीयूईटी स्कोर से ही मिलता ह
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट के बाद अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले की रेस शुरू होगी। स्टूडेंट्स प्रोफेशल करियर की ओर कदम बढ़ाएंगे। साइंस स्ट्रीम के जो विद्यार्थी जेईई मेन और नीट में अच्छा स्कोर करेंगे, वे इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों का राह पकड़ेंगे। 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के लाखों विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एलएलबी, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स का विकल्प चुनेंगे। जो विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एलएलबी जैसे कोर्सेज करने का मन बना रहे हैं, उन्हें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 (सीयूईटी यूजी) जरूर देना चाहिए। बिहार के कई विश्वविद्यालय व कॉलेज सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन दे रहे हैं। सीयूईटी का फॉर्म 26 मार्च 2024 तक भरा जा सकता है।
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, पटना में यूजी कोर्सेज में दाखिला सीयूईटी स्कोर से ही मिलता है। सीयूईटी स्कोर से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी ऑनर्स, चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर कोर्स में भी दाखिला मिलता है। इसके अलावा डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सटिी वैशाली, महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी, एमिटी यूनिवर्सिटी पटना, गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी सीयूईटी स्कोर से दाखिला देती हैं। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नए सत्र 2024-25 में एडमिशन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू कर दी जाएगी।
पटना विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए होगा एंट्रेंस
पटना विश्वविद्यालय में एक साल के बाद फिर से प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन होगा। जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पटना विश्वविद्यालय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर पूर्व में होता रहा है। लेकिन पिछले साल चार वर्षीय स्नातक कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम को लागू किये जाने से इंटर के अंकों के आधार पर नामांकन लिया गया था। पिछले वर्ष आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया था।
बिहार में पटना विश्वविद्यालय ही सिर्फ स्नातक में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार लेता रहा है। शेष विश्वविद्यालयों में इंटर के आधार पर एडमिशन होता है। पीयू के अलग-अलग कॉलेजों में करीब पांच हजार सीटों पर नामांकन होता है। वहीं वोकेशनल कोर्सों के लिए भी प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर नामांकन होता है। सभी कॉलेजों के लिए एक साथ आवेदन लिया जाता है। छात्रों को आवेदन के वक्त सिर्फ कॉलेजों का विकल्प प्राथमिकता के अनुसार देना होता है। बिहार के छात्र-छात्राओं की पहली पसंद पटना विश्वविद्यालय के बाद ही दूसरे विश्वविद्यालय में नामांकन लेना पसंद करते हैं। आवेदन 18 अप्रैल से लेना शुरू किया जाएगा। स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएफए, एलएलबी) में एंट्रेंस टेस्ट छह जून को होगा।
उपरोक्त विकल्पों के अलावा बिहार के बहुत से विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( जेएनयू), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में एडमिशन लेते हैं। ये सभी यूनिवर्सिटी भी अपने यूजी कोर्सेज में सीयूईटी स्कोर से ही दाखिला दे रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।