biharboardonline BSEB 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल हैं या पास यहां देखें रिजल्ट
biharboardonline.bihar.gov.in बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कुछ ही देर बाद biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जारी हेने वाला है। नतीजे बोर्ड सभागार से जारी होंगे।
Bihar Board 12th Result 2024: बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जारी हो गया है।
प्रेस कांफ्रेस में नतीजों की घोषणा हुई। बिहार बोर्ड पास प्रतिशत के अलावा आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के टॉपर्स के नाम की भी घोषणा भी की है। इस बार भी सबसे पहल नतीजे जारी करके बोर्ड ने इतिहास रचा है। biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं। इस वर्ष इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा।
लाइव हिंदुस्तान पर रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक यहां सबसे पहले रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
लाइव हिन्दुस्तान ने पहले ही आपके जानकारी दी थी कि बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों कीतारीख की घोषणा 23 मार्च को जाएगी और होली से पहले नतीजे किसी भी हालत में घोषित कर दिए जाएंगे। हर हालत में नतीजे पहले जारी किए जा रहे हैं। बिहार बोर्ड के नतीजे नीचे दिएगए लिंक पर लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर पाएंगे।
लाइव-बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट
इससे पहले बिहार बोर्ड ने गुरुवार को टॉपर्स के इंटरव्यू पूरे किए थे। पिछले साल कक्षा 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी किया गया था, जिसमें कुल पास प्रतिशत 83.70 फीसदी था। 2023 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। लड़कियों की पास प्रतिशत 96.39 फीसदी और लड़कों की पास प्रतिशत 92.65 फीसदी था। वहीं 2022 में कुल पास प्रतिशत 80.15 फीसदी था। जिसमें लड़कों को पास प्रतिशत 83.39 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 78.04 फीसदी दर्ज किया गया था। साल 2022 में कुल 4,52,171 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 5,10,831 ने द्वितीय श्रेणी और 99,550 ने तृतीय श्रेणी हासिल की थी।
अगर बिहार इंटर की परीक्षा अच्छी नहीं हुई, तो चिंता की जरूरत नहीं है। आपको 12वीं कक्षा पास करने का एक और मौका मिलेगा। बोर्ड इस साल के आखिर में कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करेगा, जिसके बारे में सूचना जल्द दे जाएगी।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट, - biharboardonline.bihar.gov.in
- secondary.biharboardonline.com
- results.biharboardonline.com पर जाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।