Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Result 2024 This years result is best compared to last 5 years

इस साल का रिजल्ट पिछले 5 साल की तुलना में सबसे बेहतर, 87.21 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

BSEB Bihar Board 12th Result : हार बोर्ड ने आज 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस वर्ष का रिजल्ट पिछले 5 सालों की तुलना में सबसे बेहतर रहा है। इस साल इंटर का रिजल्ट 87.21 फीसदी रहा।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 23 March 2024 03:36 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 : बिहार बोर्ड ने आज 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। biharboardonline.bihar.gov.in , seniorsecondary.biharboardonline.com , results.biharboardonline.com के अलावा लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी रिजल्ट  चेक कर सकते हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड के पटना स्थित मुख्य सभागार में रिजल्ट दोपहर डेढ़ बजे जारी किया। इस वर्ष का रिजल्ट पिछले 5 सालों की तुलना में सबसे बेहतर रहा है। इस साल इंटर का रिजल्ट 87.21 फीसदी रहा। साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स  का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा।  इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 13 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी किया गया था। कुल 83.70 फीसदी बच्चे पास हुए थे। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ। इस वर्ष इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स  का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा।

देखें पिछले 5 साल के रिजल्ट-

वर्ष 2024- 87.21 फीसदी
वर्ष 2023- 83.73 फीसदी
वर्ष 2022 - 80.15 फीसदी
वर्ष 2021 - 78.04 फीसदी
वर्ष 2020 - 80.59 फीसदी
वर्ष 2019 - 79.76 फीसदी

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्ट्रीम वाइज देखें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 88.07 फीसदी लड़कियां और 83.17 फीसदी लड़के पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस स्ट्रीम में 89.71 फीसदी लड़कियां और 86.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं। कॉमर्स में 96.91 लड़कियां और 93.86 फीसदी लड़के पास हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने किया। साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया। कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी टॉपर किया। साइंस में टॉप 5 में 11 विद्यार्थी, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 विद्यार्थी हैं। इस प्रकार तीनों संकाय मिलाकर कुल 24 विद्यार्थी टॉप 5 पोजिशन पर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें