Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Result 2024 NIRF Ranking Top Engineering-Medical Colleges for Students

BSEB Bihar Board: बिहार बोर्ड इंटर छात्र जानें टॉप 10 इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज

NIRF यानी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क। इस रैंकिंग को शिक्षा मंत्रालय जारी करता है। एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी की जाती है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 23 March 2024 01:00 PM
share Share
Follow Us on

NIRF Ranking Top Engineering and Medical Colleges: बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट शनिवार को कुछ ही घंटों में जारी हो सकता है। बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा। रिजल्ट दोपहर डेढ़ बजे जारी होगा। इस बार इंटर की परीक्षा करीब 13 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी। पिछले साल बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी हुआ था। कुल 83.70 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। यहां हम बिहार बोर्ड के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को NIRF रैंकिंग 2023 के मुताबिक, बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बारे में बता रहे हैं। उससे पहले जानिए क्या होती है NIRF रैंकिंग?

क्या होती है NIRF रैंकिंग?
NIRF यानी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क। इस रैंकिंग को शिक्षा मंत्रालय जारी करता है। एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी की जाती है। जैसा की हम जानते हैं कि बारहवीं कक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हर साल लाखों छात्र सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। ऐसे में बिहार बोर्ड के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी देश के टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में पता होना चाहिए। हम आपको NIRF रैंकिंग 2023 के टॉप कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं। साल 2024 की NIRF रैकिंग जून में जारी की जाएगी। भारत में प्रबंधन के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

NIRF रैंकिंग 2023 के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
1-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास, चेन्नई, तमिलनाडु
2-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली, नई दिल्ली
3-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई, महाराष्ट्र
4-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, उत्तर प्रदेश
5-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की, उत्तराखंड
6-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
7-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी, असम
8-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद, तेलंगाना
9- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
10-जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

NIRF रैंकिंग टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
1-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
2-पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
3-क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु
4-राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर, कर्नाटक
5-जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी
6- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर, तमिलनाडु
7-संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान,लखनऊ, यूपी
8-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
9-कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल, कर्नाटक
10-श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, केरल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें