BSEB Bihar Board 12th के स्टूडेंट्स सीयूईटी के लिए कर लें आवेदन, अभी है आवेदन की आखिरी तारीख
BSEB Bihar Board 12th Result 2024:अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। आवेदन में आवेदकों को अपने व्यक्तिगत विवरण भरने होते हैं।
Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड आज 23 मार्च शनिवार को दोपहर 1.30 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजे जारी करेंगे। तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट एक साथ आएगा। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 ( Bihar Board Inter Result 2024 ) बिहार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें-
- बीएसईबी 12वीं परिणाम 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com
- इंटर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- रोल कोड और रोल नंबर डालें।
- सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- बीएसईबी 12वीं परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
बिहार बोर्ड के इंटर के स्टूडेंट्स सीयूईटी के लिए कर लें आवेदन- देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए यह एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET UG ) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। योग्य उम्मीदवार 26 मार्च, 2024 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जो उम्मीदवार सीयूईटी-यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे 26 मार्च तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
एनटीए सीयूईटी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में आवेदकों को अपने व्यक्तिगत विवरण भरने की आवश्यकता होती है। उसके बाद उनकी शैक्षणिक योग्यताएं और इसके अलावा उम्मीदवारों को ड्रॉप-डाउन सूची से उन विश्वविद्यालयों को चुनने की आवश्यकता होती है जिनके लिए वे सीयूईटी यूजी 2024 के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।