BSEB Bihar Board 12th Result 2022 Updates: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी, यहां रोल नंबर डालकर चेक करें अपना परिणाम
BSEB Bihar Board 12th Result 2022 Live Updates : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है। यहां रोल नंबर व रोल कोड डालकर अपना...
BSEB Bihar Board 12th Result 2022 Live Updates : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है। यहां रोल नंबर व रोल कोड डालकर अपना रिजल्ट चेक करें।
- कुल 80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिणाम घोषित किए।
- टॉपरों की सूची
आर्ट्स में वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज के संगम राज ने 482 (96.4 फीसदी) अंकों के साथ टॉप किया। यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार की श्रेया कुमारी 471 (94.2 फीसदी) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर गुरुकुल एसएस स्कूल, मधेपुरा की रितिका रत्ना रहीं जिन्होंने 470 (94 फीसदी) अंक हासिल किए।
कॉमर्स के टॉपर
- कॉमर्स स्ट्रीम में पटना बीडी कॉलेज के अंकित कुमार गुप्ता ने 473 अंक ( 94.6 फीसदी ) हासिल कर टॉप किया है। दूसरा स्थान पर नवादा केएलएस कॉलेज के विनित सिन्हा और पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस के पीयूष कमार रहे। दोनों ने
472 मार्क्स, 94.4 फीसदी मार्क्स हासिल किए। तीसरे स्थान पर गया कॉलेज की मुस्कान सिंह और गोपालगंज धर्म देव इंटर कॉलेज की अंजलि कुमारी रहीं। इन दोनों के 470 फीसदी मार्क्स (94 फीसदी) रहे।
- साइंस के टॉपर
साइंस में नवादा केएलएस कॉलेज के सौरव कुमार और औरंगाबाद प्लस टू अशोक स्कूल के अर्जुन कुमार ने 472 अंक (94.4 फीसदी) हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया। दूसरे स्थान पर मोतिहारी एमएस कॉलेज के राज रंजन रहे जिन्होंने 471 अंक (94.2 फीसदी) हासिल किए। तीसरे स्थान पर गया कॉलेज की सेजल कुमारी रहीं। सेजल ने 470 अंक (94 फीसदी) अंक हासिल किए।
Toppers List
आर्ट्स के टॉपर
रैंक-1 संगम राज, 96.4 प्रतिशत
रैंक-2 श्रेया कुमारी, 94.2 प्रतिशत
रैंक- 3 रीतिका रत्ना, 94 प्रतिशत
रैंक-4 रतरानी कुमारी, 93.2 प्रतिशत
रैंक-5 ममता कुमारी, 93.2 प्रतिशत
कॅामर्स के टॉपर
रैंक-1, अंकित कुमार गुप्ता, 94.6 प्रतिशत
रैंक-2, विनीत सिन्हा, 94.4 प्रतिशत
रैंक- 2 पीयुष कुमार, 94.4 प्रतिशत
रैंक- 3, मुस्कान सिंह, 94 प्रतिशत
रैंक- 3, अंजली कुमारी,94 प्रतिशत
रैंक- 4, सुधांशु रंजन, 93.8 प्रतिशत
रैंक-5, एमडी आकिबी, 93.6 प्रतिशत
रैंक-5, एमडी इंतकाब आलम, 93.6 प्रतिशत
रैंक- 5, अम्मार आशहदी, 93.6 प्रतिशत
रैंक-5, कमलेश मुखिया, 93.6 प्रतिशत
साइंस के टॉपर
रैंक- 1, सौरव कुमार- 94.4 प्रतिशत
रैंक-1, अर्जुन कुमार- 94.4 प्रतिशत
रैंक-2, राज रंजन, 94.2 प्रतिशत
रैंक- 3, सेजल कुमारी, 94 प्रतिशत
रैंक-4, विष्णु कुमार, 93.8 प्रतिशत
रैंक-4, शुभम् कुमार वर्मा, 93.8 प्रतिशत
रैंक-4, संजीत कुमार, 93.8 प्रतिशत
रैंक-4, लोकेश कुमार, 93.8 प्रतिशत
रैंक-4, गौतम कुमार झा, 93.8 प्रतिशत
रैंक-4, स्वाति कुमारी, 93.8 प्रतिशत
रैंक-5, अंशुल कुमार, 93.6 प्रतिशत
रैंक-5, विद्याानंद कुमार, 93.6 प्रतिशत
रैंक-5, शिवदयाल कुमार, 95.6 प्रतिशत
जानें तीनों स्ट्रीम में कितनों की आई फर्स्ट डिविजन
- आर्ट्स में 697086 स्टूडेंट्स में से 554419 स्टूडेंट्स पास हुए। यानी आर्ट्स में 79.53 स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में 155458 फर्स्ट डिविजन से, 308611 सेकेंड डिविजन से और 90350 थर्ड डिविजन से पास हुए।
- कॉमर्स में 90.38 फीसदी रिजल्ट रहा। यहां कुल 60637 स्टूडेंट्स में से 54805 पास हुए। इनमें 31353 फर्स्ट डिविजन से, 19035 सेकेंड डिविजन से और 4417 थर्ड डिविजन से पास हुए।
- साइंस में कुल 79.81 फीसदी बच्चे पास हुए। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कुल 567473 स्टूडेंट्स में से 452901 परीक्षार्थी पास हुए। 265218 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन, 182919 सेकेंड डिविजन और 4764 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए।
बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट ( Bihar Board Inter Result 2022 ) एक साथ किया गया है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा ( BSEB 12th Result 2022 ) में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थीं।
BSEB Bihar Board 12th Result 2022 Live Updates : यहां पढ़ें बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का पल-पल का अपडेट
- इस वर्ष परीक्षा में कुल 1325749 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें 452171 ने फर्स्ट, 5108321 ने सेकेंड और 99550 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए।
3:25 PM - रिजल्ट किया गया जारी
2:54 PM - बताया जा रहा है कि रिजल्ट पिछली बार से 10 फीसदी अच्छा रहा है। करीब 89 फीसदी बच्चे पास हुआ है।
2:54 PM - बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चंद मिनटों में जारी होने वाला है। छात्र अपना रोल नंबर व रोल कोड डालकर आसानी से नतीजे चेक कर सकेंगे।
2:51 PM - बिहार शिक्षा विभाग में बोर्ड के सभी अधिकारी पहुंच चुके हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है।
2:39 PM - जानें इंटर पासिंग मार्क्स
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने चाहिए। छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपरों में अलग-अलग 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।
2:16 PM - कुछ देर में रिजल्ट के साथ ही बिहार बोर्ड मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा। परिणाम की घोषणा के साथ टॉपर्स का नाम, पास प्रतिशत और अन्य डिटेल्स जारी की जाएंगी।
2:12 PM - करीब 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू होगी। शिक्षा विभाग सभागार में तैयारी पूरी हो चुकी है। रिजल्ट का लिंक जल्द ही biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com पर जारी होगा।
1:42 PM - बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में कहीं हो न जाए देरी
मैट्रिक परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में बिहार बोर्ड ने मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों की गणित की परीक्षा रद्द कर दी है। डीएम की रिपोर्ट के बाद परीक्षा रद्द की गई है। इन केंद्रों पर गणित की परीक्षा 24 मार्च को प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से ली जाएगी। बोर्ड ने 25 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है। ज्ञात हो कि मोतिहारी में 17 फरवरी को गणित की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र बाहर आ गया। मिलान करने पर सही पाया गया। ऐसे में आशंका है कि कहीं बिहार बोर्ड रिजल्ट में कुछ दिनों की देरी ना हो जाए।
1:33 PM - टॉपर फैक्ट्री सिमुलतला स्कूल से इस बार भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स की परीक्षा में खगड़िया की मधु और जुमई सिमुलतला आवासीय स्कूल के कैलाश कुमार संयुक्त रूप से टॉपर बने थे। उन्हें 463 अंक (92.6 फीसद) अंक मिले थे। जबकि 2020 में तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में स्कूल के छह छात्रों ने टॉप फाइव में जगह बनाई थी।
1:05 PM - बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे शुरू होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंच कार्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा है।
12:42 PM - बिहार बोर्ड ने 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 मार्च को पूरा कर लिया था। 15 मार्च तक टॉपर वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया। मूल्यांकन पूरा होने के एक सप्ताह बाद रिजल्ट जारी किया जा रहा है।
12:19 PM - BSEB 12th Result 2022: छात्राओं को मिलेगा खास तोहफा
राज्य सरकार की एक योजना के तहत 12वीं पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को 25 हजार रुपये और स्नातक करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपये मिलेंगे।
12:10 PM - इन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट मार्कशीट-
biharboardonline.com , biharboardonline.bihar.gov.in , secondary.biharboardonline.com
11:50 AM - जानें कौन थे पिछले वर्ष के टॉपर
पिछले वर्ष (2021) में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। ये रिजल्ट 2020 वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम था। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया। कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया।
11:10 AM - Bihar Board Inter Result 2022: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- biharboardonline.bihar.gov.in तथा biharboardonline.in पर जाएं।
- Bihar Board Inter Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें।
- अन्य किसी क्रेडेंशियल्स को भरकर लॉग इन करें।
- लॉग इन करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
10:25 AM - पटना के विकास भवन में स्थिति शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी।
10:25 AM - 2021 में इंटर में पहले 78.26 फीसदी हुए थे पास, अब 85.53 फीसदी हुए
वार्षिक परीक्षा 2021 के पूर्व में घोषित इंटर परीक्षा के नतीजे में 13,40,267 विद्यार्थियों में से 10,48,846 विद्यार्थी यानी 78.26 फीसदी पास हुए थे। ग्रेस देने के बाद 85.53 फीसदी पास हो गये थे।
10:15 AM - बिहार बोर्ड ग्रेस मार्क्स पॉलिसी
अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 नंबर से फेल हो जाता है तो उसे 8 नंबर बतौर ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है। वहीं अगर छात्र 4-4 नंबर से दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसे ग्रेस मार्क्स के तौर पर 4-4 नंबर देकर पास घोषित कर दिया जाता है। पिछले साल ग्रेस मार्क्स की मदद से इंटर में 97,474 विद्यार्थी और पास हुए थे। इनमें आर्ट्स के 53,939, कॉमर्स के 1,814, साइंस के 41,691 और वोकेशनल के 30 विद्यार्थी पास हुए थे।
09:53 AM - Bihar board 12th Result 2022 Websites : इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी होगा बिहार बोर्ड रिजल्ट
- biharboardonline.bihar.gov.in
- secondary.biharboardonline.com
- results.biharboardonline.com.
- biharboardonline.com
09:33 AM - BSEB Inter 12th Result 2022: मार्कशीट में मिलेगी ये डिटेल
मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, क्वालिफाइंग स्टेटस और अन्य जानकारियां होंगी।
09:05 AM - बिहार बोर्ड पिछले साल की तुलना में 10 दिन पहले रिजल्ट जारी कर रहा है। पिछले साल जहां रिजल्ट 26 मार्च को घोषित हुआ था, वहां इस बार 16 मार्च को जारी होने जा रहा है।
08:52 AM - उम्मीद की जा रही थी कि बिहार बोर्ड होली के बाद रिजल्ट जारी करेगा लेकिन आज परिणाम जारी करने की घोषणा करके बीएसईबी ने चौंका दिया। इस तरह बिहार बोर्ड एक बार फिर देश में सबसे पहले परीक्षा कराकर रिजल्ट जारी करने के मामले में अव्वल रहा है।
08:12 AM - बिहार बोर्ड टॉपरों को कितना मिलता है इनाम
बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के टॉपरों को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाता है। साथ में एक लैपटॉप और किंडल बुक रीडर भी दिया जाता है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।
07:30 AM - जानें पासिंग मार्क्स और कंपार्टमेंट का नियम
नियम के मुताबिक बिहार बोर्ड इंटर के परीक्षार्थियों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाना आवश्यक होता है। विद्यार्थी को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग पास होना होगा। जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंट दी जाएगी।
06:56 AM - मुजफ्फरपुर से भी टॉपर छात्र वेरिफिकेशन के गए गए थे
मुजफ्फरपुर जिले के 56 हजार इंटर परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को लेकर उत्सुक हैं। वे बेसब्री से रिजल्ट निकले का इंतजार कर रहे हैं। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू हुई थी। जिले में अलग-अलग संकाय के कुल 56 हजार परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थे। इसमें साइंस में 15887, आर्ट्स में 34574, कॉमर्स में 5867 परीक्षार्थी थे। 14 मार्च तक बोर्ड की ओर से इंटर के टॉपर्स सूची में आने वाले छात्रों का इंटरव्यू लिया गया। जिले से रविवार को तीन छात्र टॉपर्स वेरिफिकेशन में गए थे। सोमवार को भी एक छात्र को बुलाया गया था। ये सभी साइंस के छात्र हैं।
06:34 AM - इससे पहले बिहार बोर्ड ने सोमवार को टॉपरों का इंटरव्यू, वेरिफिकेशन, मार्क्स संकलन जैसे सभी कार्य निपटा लिए थे। टॉपरों की कॉपियां पिछले सप्ताह ही री-चेक कर ली गई थीं।
06:13 AM - बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर दी रिजल्ट की जानकारी
बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 16 मार्च 2022 को दोपहर तीन बाजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का परिणाम जारी करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे।'
06:10 AM - पिछले साल इंटर परीक्षा समाप्त होने के मात्र 40 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित किया गया था। इस बार इंटर परीक्षा खत्म होने के 29 दिन बाद ही नतीजे जारी किए जा रहे हैं।
05:55 AM - बिहार बोर्ड लगातार तीसरी बार देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट व लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी रोल नंबर डालकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
05:50 AM - इंटर परीक्षा समाप्त होने के महज 29 दिन में रिजल्ट घोषित किया जा रहा है।
05:40 AM - अगर मूल्यांकन की बात करें तो मूल्यांकन समाप्त होने के छह दिनों के अंदर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। बोर्ड की मानें 2021 की तुलना में इस बार 10 दिन पहले रिजल्ट की घोषणा होगी। इंटर परीक्षा 2021 का रिजल्ट 26 मार्च को घोषित किया गया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
05:15 AM : रोल नंबर समेत इस डिटेल की होगी जरूरत
परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने रोल नंबर और कोड का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
05:10 AM - 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इंटर परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। सबसे ज्यादा विज्ञान और कला संकाय में परीक्षार्थी थे। परीक्षा के बाद 24 फरवरी से 10 मार्च तक मूल्यांकन किया गया। इससे पहले 50 प्रश्नों की ओएमआर शीट की जांच बोर्ड द्वारा की गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।