Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Result 2022: Know the rules of Bihar Board Inter compartment whose compartment will come

Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, जानें कंपार्टमेंट का नियम, किनकी आएगी कंपार्टमेंट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परिणाम जारी कर दिए हैं। कुल 80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 16 March 2022 03:39 PM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परिणाम जारी कर दिए हैं। कुल 80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिणाम घोषित किए।  बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा में असफल होने वाले छात्र-छात्राओं को पास होने का एक मौका दिया जाता है, बशर्ते वह अधिकतम दो विषयों में ही फेल हुए हों। ऐसे छात्र-छात्रा बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होकर अपना रिजल्ट बेहतर बनाते हैं।

कंपार्टमेंट परीक्षा का नियम-

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जारी नियम के अनुसार, पास होने के लिए हर एक छात्र-छात्रा को हर पेपर में कम से कम 33-33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं। अगर कोई विद्यार्थी एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाता है, तो बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स से पास कर सकता है। वहीं, अगर कोई परीक्षार्थी कंपल्सरी विषय में फेल हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में बोर्ड परीक्षार्थी के चुने गए अतिरिक्‍त विषय के अंक को लेकर उसे पास कर देता है।

जानें किनकी आएगी कंपार्टमेंट-

बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होकर कोई छात्र पास कर जाता है, तो उसका एक साल बर्बाद होने से बच जाता है। वह छात्र इसी सत्र में अगले कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी शर्त यह है कि संबंधित छात्र-छात्रा अधिकतम दो विषयों में ही अनुत्तीर्ण हो। 2 से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें