BSEB Bihar Board 12th Exam live : बिहारशरीफ के कई केन्द्रों पर ऐसा नजारा दिखा, कड़ी सुरक्षा के बीच इंटर परीक्षा शुरू
ihar Board Inter exam begins:ठंड व शीतलहर के मद्देजर सभी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करने की इजाजत दी गई है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 लागू है। सभी परीक्षा
गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इंटर की परीक्षा शुरू हुई। इसमें 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन प्रथम पाली में बायलॉजी व फिलोसफी की परीक्षा अभी चल रही है। द्वितीय पाली में इकनोमिक्स (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा होगी। पहली पाली में नौ बजे तक तो दूसरी पाली में डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार, इस परीक्षा में 13 लाख 4 हजार 352 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 677921 छात्र व 6,26,431 छात्राएं शामिल हैं। पटना जिले में 77012 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 36524 छात्राएं एवं 40488 छात्र हैं। पटना में 78 समेत राज्यभर में 1,523 केंद्र बने हैं। सभी विषयों में प्रश्नपत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध होंगे। live updates
Bihar board inter exam 2024 10.20AM: यहां का ऐसा ता नजारा
BSEB बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन आधा घंटे पहले से परीक्षा केन्द्रों पर एंट्री बंद करने के कारण दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बाउंड्री अथवा गेट फांदकर प्रवेश करने की कोशिश की।
Bihar board inter exam 2024 10.14AM: अभी पहली पाली की परीक्षा हो रही है BSEB बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन की पहली पाली शुरू हो गई है। पहली पाली में छात्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बायो और फिलॉसफी के पेपर में शामिल हो गए हैं।
Bihar board inter exam 2024 10.10AM: कंट्रोल रूम की लें मदद
Bihar board-कंट्रोल रूम 12 फरवरी के शाम छह बजे तक काम करेगा। किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम के 0612-2232257 या 0612-2232227 पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar board inter exam 2024 10.06AM: अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प
Bihar board - छात्रों के हित में वस्तुनिष्ट एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जायेगा। यानी जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुने संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे।-आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
Bihar board inter exam 2024 10.06AM: ठंड व शीतलहर के मद्देजर सभी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करने की इजाजत दी गई है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 लागू है। सभी परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
Bihar board inter exam 2024 10.00 AM: केन्द्र पर स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल-सह-प्रश्न-पत्र प्रभारी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दल, महिला स्टेटिक दंडाधिकारी और बल मुस्तैद दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।