Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Exam 2022: There will be 10 sets of question papers in bihar board Inter exam questions will not change

बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 : इंटर में प्रश्न पत्रों के 10 सेट होंगे, सवाल नहीं बदलेंगे

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड इंटर में प्रश्न पत्र के दस सेट रहेंगे। हर सेट में प्रश्न तो एक जैसा रहेगा लेकिन प्रश्नों की संख्या अलग-अलग रहेगी। प्रश्न पत्र के हर सेट की अलग-अलग संख्या भी...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 26 Jan 2022 01:13 PM
share Share
Follow Us on

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड इंटर में प्रश्न पत्र के दस सेट रहेंगे। हर सेट में प्रश्न तो एक जैसा रहेगा लेकिन प्रश्नों की संख्या अलग-अलग रहेगी। प्रश्न पत्र के हर सेट की अलग-अलग संख्या भी रहेगी। इस संख्या को परीक्षार्थी द्वारा उनकी उत्तर पुस्तिका और ओएमआर पर भरना होगा। इसका मिलान वीक्षक द्वारा परीक्षा हॉल में किया जायेगा।

इसके लिए बोर्ड द्वारा निर्देश भी दिया गया है। ज्ञात हो कि ओएमआर और उत्तरपुस्तिका अलग-अलग मिलेगी। ऐसे में प्रश्न पत्र सेट की संख्या भी अलग-अलग लिखनी होगी। बोर्ड की मानें तो प्रश्न पत्र सेट ए,बी,सी,डी,ई,एफ,जी,एच,आई और जे रहेगा। इसकी जानकारी परीक्षार्थी को उनकी उत्तर पुस्तिका में देनी होगी। वहीं, प्रश्न पत्र की एक संख्या भी रहेगी। इसे भी उत्तर पुस्तिका और ओएमआर पर भरना होगा। इसमें किसी तरह की गलती छात्रों द्वारा नहीं की जाये, इसके लिए वीक्षक उसकी जांच करेंगे।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर को मिलेगा डेढ़ घंटा : छात्रों को दो पार्ट में प्रश्न पत्र मिलेगा। वस्तुनिष्ठ और विषयनिष्ठ प्रश्न पत्र अलग-अलग रहेगा। वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देने के लिए डेढ़ घंटा का समय मिलेगा। वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देने के बाद ही विषयनिष्ठ प्रश्न पत्र दिया जायेगा। वस्तुनिष्ठ प्रश्न का अगर समय से जवाब नहीं दे पायेंगे तो ओएमआर ले लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें