BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : दो दिन पहले ही परीक्षा वाले जिले पहुंच जाएंगे नोडल अधिकारी, यह होगी जिम्मेदारी
BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड इंटर व मैट्रिक परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन के लिए मुकम्मल तैयारी की है। इसको लेकर राज्य मुख्यालय से एक-एक पदाधिकारी को हर जिला में नोडल...
BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड इंटर व मैट्रिक परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन के लिए मुकम्मल तैयारी की है। इसको लेकर राज्य मुख्यालय से एक-एक पदाधिकारी को हर जिला में नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इन नोडल पदाधिकारियों को 30 जनवरी को ही प्रभार के जिले में पहुंच कर कैम्प करने का आदेश दिया गया है। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 14 फरवरी तक जबकि दसवीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित होनी है।
कदाचारमुक्त संचालन का खास दायित्व नोडल पदाधिकारियों को सौंपा गया है। सरकार ने केंद्राधीक्षक व वीक्षकों पर विशेष ध्यान रखने का निर्णय लिया है। नोडल पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन दोनों पर विशेष नजर रखेंगे तथा उनके कार्यकलापों को भी देखेंगे। जरा सा भी कहीं कुछ गड़बड़ दिखे तो तत्काल इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ ही राज्य मुख्यालय को भी देने का निर्देश नोडल पदाधिकारियों को दिया गया है।
इनके ऊपर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का खास जिम्मा शिक्षा विभाग ने सौंपा है। उनके दायित्वों को लेकर निदेशक प्रशासन की ओर से अलग से पत्र जारी किया गया है। इसके मुताबिक नोडल अफसरों को रोजाना अपनी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को देनी होगी।
कौन अफसर किस जिले के नोडल बने
राजीव रंजन सिंह पटना, प्रदीप कुमार नालंदा, अरविंद कुमार भोजपुर, त्रिभुवन मिश्रा कैमूर, सत्यनारायण प्रसाद रोहतास, मुकेश कुमार गया, पवन कुमार नवादा, सौरभ सिंह जहानाबाद, रोहित कुमार अरवल, संतोष कुमार औरंगाबाद, इम्तियाज आलम मुजफ्फरपुर, संजीव कुमार मिश्रा सीतामढ़ी, कुमारी अर्चना शिवहर, मनीष कुमार वैशाली, नीर आलम पू. चंपारण, किसलय कुमार प. चंपारण, संतोष कुमार दरभंगा, हरेन्द्र राम मधुबनी, उमा रंजन कुमार समस्तीपुर, अजीत कुमार सारण, शुभंकर पांडेय गोपालगंज, श्रवण कुमार सीवान, लव कुमार मुंगेर, सोनू कुमार खगड़िया, सुशान्त सौरभ शेखपुरा, मो. मोबस्सर जावेद को लखीसराय, अजय कुमार को जमुई, रमेश चन्द्र को बेगूसराय, राकेश कुमार को भागुपलर, रविशंकर प्रसाद को बांका महेश कुमार को अररिया का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।