Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Exam 2022: 100 percent option of additional questions in the Bihar Board inter exam

BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में 100 फीसदी रहेगा अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के हर विषय में सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प रखा गया है। वस्तुनिष्ठ के साथ लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में भी हर प्रश्न का विकल्प रहेगा। सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाMon, 31 Jan 2022 08:45 AM
share Share

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के हर विषय में सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प रखा गया है। वस्तुनिष्ठ के साथ लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में भी हर प्रश्न का विकल्प रहेगा। सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी तो छात्र 9.20 तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं, दूसरी पाली 1.45 बजे शुरू होगी। छात्रों को 1.35 बजे तक प्रवेश मिलेगा। 70 अंक की परीक्षा में प्रथम पाली में वस्तुनिष्ठ प्रश्न का ओएमआर 11 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा में 3.15 मिनट पर वीक्षकों द्वारा ले लिया जायेगा।

आज से शुरू होगा कंट्रोल रूम, 14 फरवरी तक संचालित रहेगा
इंटर परीक्षा को लेकर 31 जनवरी से कंट्रोल रूम शुरू हो जायेगा। कंट्रोल रूम 14 फरवरी तक संचालित रहेगा। यह 31 जनवरी की सुबह छह बजे से 14 फरवरी के छह बजे शाम तक चालू रहेगा। किसी भी तरह की समस्या होने पर कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2232227 या 0612-2230051 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र खो गया तो विद्यालय से करें संपर्क
इंटर परीक्षा में अगर किसी छात्र का प्रवेश पत्र भूल गया है तो तुरंत अपने मूल विद्यालय से संपर्क करना चाहिए। छात्र अपने मूल विद्यालय से दोबारा प्रवेश पत्र ले सकते हैं। अगर परीक्षा केंद्र जाते समय प्रवेश पत्र भूल जाय तो केंद्राधीक्षक से मूल विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करवा सकते हैं। इससे परीक्षा देने में उन्हें परेशानी नहीं आएगी। इंटर परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने फिर एक बार गाइडलाइन जारी की है। एक से 14 फरवरी तक चलने वाली इंटर परीक्षा हर दिन दो पाली में होगी। परीक्षा में 13 लाख 45 हजार 939 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें छह लाख 48 हजार 518 छात्राएं और छह लाख 97 हजार 421 छात्र हैं। राज्यभर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिले की बात करें तो 84 परीक्षा केंद्र बने हैं। पटना में 78 हजार 856 परीक्षार्थियों में 37817 छात्राएं और 41039 छात्र शामिल होंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें