Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2022 : bihar board inter compartmental result decalred biharboardonline

BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2022 : जारी हुआ बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट रिजल्ट, Direct Link

BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2022 : बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल कम विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी results.biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान टीम पटनाWed, 25 May 2022 04:15 PM
share Share

BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2022 : बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल कम विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी results.biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट में 62.53 फीसदी और इंटर विशेष परीक्षा में 67.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 में कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 44,084 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें 21,073 छात्राएं एवं 23,011 छात्र थे। साथ ही विशेष परीक्षा में 955 छात्राएं एवं 1,160 छात्र सहित कुल 2,115 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। 

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा साइंस स्ट्रीम में कुल 24,767 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें कुल 14,086 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 56.87 है। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 18,596 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें कुल 12,951 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 69.64 फीसदी है। वाणिज्य संकाय में कुल 708 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 518 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। यह इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 73.16 फीसदी है। वोकेश्नल में कुल 13 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें कुल 12 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 92.31 है। 

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2022 में कुल 67.52 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। इसमें साइंस में 858 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 548 परीक्षार्थी (63.87 फीसदी) पास हुए। आर्ट्स का रिजल्ट 69.42 फीसदी, कॉमर्स का 75 फीसदी रहा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें