Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Admit Card: The admit card of inter examinees who have not deposited the fee will be issued on January 9

BSEB Bihar Board 12th Admit Card : शुल्क जमा नहीं करने वाले इंटर परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र 9 जनवरी को होगा जारी

BSEB Bihar Board 12th Admit Card : इंटर वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले उन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र बिहार बोर्ड नौ जनवरी को जारी करेगा, जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म का शुल्क

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाTue, 3 Jan 2023 10:37 PM
share Share

BSEB Bihar Board 12th Admit Card : इंटर वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले उन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र बिहार बोर्ड नौ जनवरी को जारी करेगा, जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म का शुल्क जमा नहीं किया है। बोर्ड द्वारा छात्रहित में यह निर्णय लिया गया है। संबंधित परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं बिहार बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर छात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क और परीक्षा शुल्क शीघ्र जमा नहीं करेंगे तो वैसे परीक्षार्थियों का सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। बाद में इसकी जिम्मेवारी स्कूल और परीक्षार्थी की होगी। इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा एक से 11 फरवरी तक आयोजित होगी।

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 10 दिन यानी 22 फरवरी तक चलेंगी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी होगा। मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक होगा। 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बता दें कि 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 11 फरवरी को समाप्त होगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें