Hindi Newsकरियर न्यूज़bseb bihar board 10th result topper story : 3 toppers who brought 5th rank in Bihar Board matric result told the secret of success

बिहार बोर्ड 10वीं में 5वीं रैंक लाने वाले 3 टॉपरों की कहानी, बताया सफलता का राज

बिहार बोर्ड 10वीं में 5वें स्थान पर आए अनुराग ने कहा कि चार घंटे कोचिंग में पढ़ाई के बाद घर लौटता तो थोड़े समय के लिए खेलता और फिर होम स्टडी में लग जाता। घर में लगातार पांच घंटे पढ़ाई करता।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, अलीगंज अगिआंव विभूतिपुरFri, 1 April 2022 08:24 AM
share Share

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया गया। इसमें अनुराग कुमार ( सर्वोदय हाईस्कूल अगिआंव, भोजपुर), सुसेन कुमार (उत्क्रमित मिडिल स्कूल मिरजागंज, अलीगंज, जमुई) और निखिल कुमार (उच्च माध्यमिक विद्यालय, केराय) ने 5वीं रैंक हासिल की। तीनों के 483 मार्क्स हैं। यहां पढ़ें तीनों की सफलता की कहानी, उन्हीं की जुबानी 

 

अनुराग 
कोरोना काल में तीन वर्षों तक स्कूल लगभग बंद रहे, जिससे पढ़ाई पर असर पड़ा। लिहाजा अगिआंव में ही प्राइवेट कोचिंग संस्थान का सहारा लिया। चार घंटे कोचिंग में पढ़ाई के बाद घर लौटता तो थोड़े समय के लिए खेलता और फिर होम स्टडी में लग जाता। घर में लगातार पांच घंटे पढ़ाई करता। माता रीता कुमारी और पिता योगेंद्र पंडित से पढ़ाई की प्रेरणा मिलती रही। दोनों सरकारी शिक्षक हैं। अनुराग ने कहा कि मैं सिविल सेवा में जाना चाहता हूं। आठवीं क्लास में एक फिल्म देखी, जिसमें आईएएस अफसर के किरदार को देख आईएएस बनने की प्रेरणा मिली। मैंने नौ घंटे तक नियमित पढ़ाई की। तब मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में टॉप फाइव में जगह बना सका हूं। हालांकि यह सफलता का पहला पड़ाव है।

 

सुसेन कुमार
मैट्रिक परीक्षा में राज्य में पांचवां स्थान मिलने पर बहुत खुशी हो रही है। अब आगे मेरा लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करने का है। इसके लिए जो भी मेहनत करनी पड़ेगी मैं करूंगा। मुझे शुरू से ही विश्वास था था कि मैट्रिक परीक्षा में मेरा रिजल्ट अच्छा आएगा। इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी और मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा था। मेरे पिता जी की किराना दुकानदार हैं। मैं समय मिलने पर दुकान के काम में भी हाथ बंटाता हूं। पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेता हूं। इन सबके बावजूद मैंने रूटीन बनाकर नियमित रूप से पढ़ाई की। विद्दालय में हमेशा अनुशासन का पालन किया। मेरा मानना है कि रूटीन काम के साथ जो भी मेहनत से पढ़ाई करेगा सफलता उसके कदम चूमेगी।

निखिल कुमार
प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केराय के छात्र निखिल कुमार ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में राज्यस्तर पर 5वां स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है। केराय के वार्ड-9 निवासी किसान कमलेश्वर सिंह व रेखा देवी के पुत्र निखिल ने 483 अंक लाकर टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। वह आगे पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहता है। वह अपनी सफलता का श्रेय आने माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का फल और अपनी लगातार मेहनत के बदौलत उसने ये मुकाम हासिल किया है। उसकी इस सफलता पर उसके दादा रामदेव सिंह, उसके बड़े भाई नीतीन कुमार, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व मुखिया यमुना प्रसाद सिंह, वर्तमान मुखिया चन्द्रमणि प्रसाद सिंह, पंसस ममता कुमारी आदि दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें