बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से पहले खुलासा, सेंटअप कॉपी जांचे बिना ही भेजे अंक, हेडमास्टर की सैलरी रोकी गई
BSEB Bihar Board 10th Result : मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की कॉपी जांचे बिना ही बिहार बोर्ड को अंक भेज दिये गये। जांच में सेंटअप परीक्षा की कॉपी जांच के साथ ही अन्य गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है।
BSEB Bihar Board 10th Result : मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की कॉपी जांचे बिना ही बिहार बोर्ड को अंक भेज दिये गये। शुक्रवार को अलग-अलग स्कूलों की जांच में सेंटअप परीक्षा की कॉपी जांच के साथ ही अन्य गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है। बंदरा के स्कूल में यह मामला सामने आने पर अन्य प्रखंड के हाईस्कूलों में भी सेंटअप कॉपी जांच से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। बंदरा के हाईस्कूल के हेडमास्टर का वेतन बंद करने के साथ ही संबंधित डीपीएम पर कार्रवाई की गई है।
सेंटअप कॉपी जांच के साथ ही कई स्कूलों में निर्माण कार्य में बड़ी अनियमितता सामने आई है। बंदरा के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों की डीईओ ने जांच की, जिसमें कई गड़बड़ी मिली। कहीं सफेद बालू को पीली बालू से ढंक कर काम किया जा रहा था। यही नहीं टूटे फर्श का सामान लगाया जा रहा था। इसे लेकर अलग-अलग स्कूल के हेडमास्टर समेत चार दर्जन से अधिक शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया गया है।
गड़बड़ी का ऐसे हुआ खुलासा सर्वोदय उच्च मा. वि. पीयर बंदरा में प्रधान शिक्षक सहित पदस्थापित शिक्षकों की संख्या 25 है। विद्यालय में कक्षा 9वीं में 396 छात्र नामांकित हैं, जिनमें से निरीक्षण के समय 80 छात्र/छात्रा उपस्थित थे। वर्ग 11 में 212 नामांकित छात्र/छात्रा में मात्र 18 छात्र उपस्थित थे। विद्यालय में प्रयोगशाला बंद थी। जांच परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की मांग करने पर बताया गया कि प्रधानाध्यापक के पास है। प्रधानाध्यापक ने कहा अन्य शिक्षक के पास है। इससे पता चलता है कि एचएम द्वारा बिना उत्तरपुस्तिकाओं को देखे उनका मूल्यांकन हुआ है या नहीं, संबंधित शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराए गये अंक पत्रक को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दिया गया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक को जांच परीक्षा की व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जांच का निर्देश दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा भी लापरवाही बरती गयी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीईओ ने कहा कि अन्य प्रखंड से भी कॉपी जांच की रिपोर्ट ली जा रही है।
5 दिनों से हाउसकीपिंग एजेंसी नहीं करने जा रही सफाईृ
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पीरापुर, बंदरा में विद्यालय की सफाई हाउसकीपिंग एजेंसी द्वारा पांच दिनों से नहीं करायी जा रही है। इस संबंध में हाउसकीपिंग एजेंसी के प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। विद्यालय में छात्र की कम उपस्थिति, वर्ग का संयुक्त संचालन एवं विद्यालय में शैक्षणिक माहौल का अभाव रहने के कारण विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया गया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआरा, बंदरा में मरम्मत कार्य चल रहा था। सफेद बालू को उपर से पीले बालू से ढंक दिया गया था। इसी से मरम्मत कार्य किया जा रहा था।
कार्यकारी प्रभारी द्वारा बताया गया कि स्थानीय ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है। साथ ही, फर्श की जो ढलाई हो रही थी, उसमें टूटे हुए फर्श के सामान का उपयोग किया जा रहा था। कनीय तकनीकी प्रबंधक को स्थलीय जांच का आदेश देने के साथ ही वर्तमान प्रभारी का वेतन भुगतान रोक दिया गया है।
10 मार्च तक उपस्थिति 75 प्रतिशत करने का निर्देश
राजकीय बुनियादी विद्यालय, पीयर बंदरा के निरीक्षण में पाया गया कि मध्याह्न भोजन लकड़ी एवं गैस पर बनाया जाता है, जबकि इस संबंध में विभाग का सख्त निर्देश है कि गैस पर ही मध्याह्न भोजन बनाया जाए। विद्यालय परिसर में ट्रैक्टर, ट्रॉली एवं कार रखा हुआ था। एक भवन का गेट विद्यालय के मैदान में खुलता है। पूछने पर विद्यालय के प्रभारी एचएम द्वारा बताया गया कि बगल के लोगों का है। छात्रों की कम उपस्थिति पर हिदायत दी गई कि यदि 10 मार्च तक उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होती है तो एचएम सहित सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा।
इस सन्दर्भ में प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि विद्यालय की भूमि का अभिलेख उपलब्ध करावें ताकि अंचलाधिकारी के माध्यम से भूमि की पैमाइश कराकर वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके। पर्याप्त कमरा, शिक्षक होते हुए भी विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम है, जिसके लिए प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे अभिभावकों से सम्पर्क कर उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करें। यदि 10 मार्च तक उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होती है तो प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।