बिहार बोर्ड : शुल्क जमा करने पर मिलेगी मैट्रिक की मार्कशीट, 22 जून तक बढ़ी तिथि
BSEB Bihar Board 10th : उन छात्रों का अंक पत्रक, औपबंधिक प्रमाण पत्र रोक दिया गया है जिनका अभी तक बकाया शुल्क जमा नहीं हो पाया है। बोर्ड ने शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 22 जून तक बढ़ा दी है।
बिहार बोर्ड ने फिर एक बार उन स्कूलों को परीक्षा और पंजीयन का बकाया शुल्क जमा करने का निर्देश दिया है जिनका शुल्क अभी तक जमा नहीं हो पाया है। बोर्ड की मानें तो मैट्रिक 2022 का अंक पत्रक, औपबंधिक प्रमाण पत्र और विद्यालय क्रॉस लिस्ट स्कूलों को भेजा गया है, लेकिन उन छात्रों का अंक पत्रक, औपबंधिक प्रमाण पत्र रोक दिया गया है जिनका अभी तक बकाया शुल्क जमा नहीं हो पाया है। बोर्ड ने बकाया शुल्क जमा करने के लिए 15 जून तक का समय दिया था, लेकिन अब भी काफी संख्या में छात्रों का बकाया शुल्क जमा नहीं हो पाया है। इसके बाद बोर्ड ने फिर 22 जून तक तिथि बढ़ाई है।
बोर्ड की मानें तो अगर किसी छात्र का अंक पत्रक या प्रमाण पत्र में छात्र के फोटो की त्रुटि हो तो ऐसे छात्र के अंक पत्रक और औपबंधिक प्रमाण पत्र को बिहार बोर्ड वापस करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए भी बोर्ड ने 22 जून तक का समय दिया है। निर्धारित तिथि तक त्रुटि में सुधार स्कूल प्रशासन द्वारा करवाया जाएगा।
अगर किसी स्कूल ने त्रुटि सुधार नहीं किया तो इसके लिए संबंधित स्कूल प्रशासन जिम्मेवार होंगे। बोर्ड द्वारा सभी जिला कार्यालय में अंक पत्रक, औपबंधिक प्रमाण पत्र और क्रॉस लिस्ट दस और 11 जून को भेज दिया है। जिन छात्रों का शुल्क बकाया है उन्हें शुल्क जमा करने के बाद ही अंक पत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र भेजा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।