Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Result: Last date extended Bihar Board Matric Scrutiny application form

BSEB Bihar Board 10th : बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

BSEB Bihar Board 10th : बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इसके लिए 12 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले एप्लाई करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2023 थी।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 10 April 2023 12:50 PM
share Share

BSEB Bihar Board 10th : बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इसके लिए 12 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले एप्लाई करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2023 थी। मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए प्रति विषय 120 रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा। स्क्रूटिनी में उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुखपृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जाएगा। वहीं अंकों के योग में कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार किया जायेगा। यदि कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा। स्क्रूटिनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते है या घट भी सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार scrutiny.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

वहीं बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए आवेदन की आज 10 अप्रैल अंतिम तिथि है।  पहले यह तिथि तीन से सात अप्रैल तक थी। लेकिन छात्रहित में बोर्ड ने 10 तक तिथि बढ़ाई थी। सामान्य कोटि के छात्रों को 950 रुपये और एससी-एसटी व ईबीसी कोटि के छात्रों को 835 रुपये शुल्क लगेंगे। रिजल्ट के वेटरमेंट करने और सिर्फ अंगेजी विषय की परीक्षा देने के लिए दो सौ रुपये शुल्क अनिवार्य है। बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल के परीक्षा के परिणाम को 31 मई तक निकालने का डेडलाइन तय कर की गई है। जिससे कि छात्र-छात्राओं का एक साल बर्बाद ना हो और इसी सत्र में वे इंटर में नामांकन ले सके। 

बिहार बोर्ड ने 31 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया था। 81.04 फीसदी पास हुए। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में शेखपुरा के एमडी रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें