Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Result 2021 : bihar board matric scrutiny result to be declared soon

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 : जानें कब तक जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी का रिजल्ट

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 : बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को अब जल्द ही उनके रिजल्ट मिल जायेंगे। बोर्ड की मानें तो 17 जून के बाद रिजल्ट जारी किया...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 16 June 2021 09:39 AM
share Share

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 : बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को अब जल्द ही उनके रिजल्ट मिल जायेंगे। बोर्ड की मानें तो 17 जून के बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा। मंगलवार यानी 15 जून को स्क्रूटिनी कार्य समाप्त हो गया। बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्र को 17 जून तक पुनरीक्षण प्रतिवेदन को भेजने का निर्देश दिया है। पुनरीक्षण प्रतिवेदन हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में भेजना है। 

इंटर एडमिशन के लिए 19 जून से करें आवेदन
बिहार बोर्ड ने सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज, गैर सरकारी डिग्री कॉलेज और अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में इंटर दाखिला के लिए आवेदन की तिथि जारी की है। विद्यार्थी 19 से 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ओएफएसएस वेबसाइट  www.ofssbihar.in पर आवेदन करना होगा। नामांकन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए बोर्ड ने हेल्प सेंटर बनाया है। इसका नंबर 0612-2230009 है। 

मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं सीबीएसई और आईसीएसई की दसवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद इसके छात्रों का आवेदन लिया जायेगा। इसके बाद कंबाइंड मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी की जायेगी। 

आवेदन फार्म 17 जून को अपलोड होगा वेबसाइट पर
बिहार बोर्ड की मानें तो 17 जून से आवेदन फॉर्म ओएफएसएस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। आवेदन में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सामान्य आवेदन प्रपत्र (कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म) एवं सामान्य सूची पत्र (कॉमन प्रॉस्पेक्टस) वेबसाइट पर 17 जून से उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी उसे पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, आवेदकों को नामांकन के लिए चयनित होन पर सूचना देने की प्रक्रिया, आरक्षण तथा अन्य जानकारी मिलेगी।

विभिन्न कॉलेजों का कट ऑफ जरूर देंखे
बोर्ड द्वारा इंटर नामांकन 2020 का कट ऑफ जारी किया जायेगा। विद्यार्थी नामांकन फॉर्म भरने से पहले संबंधित कॉलेज और स्कूल का कटऑफ देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें