Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Result 2021: Bihar Board Matric Result to be released tomorrow at 3:30 pm Board chairman Anand Kishore told

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 : जारी हुए बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, अब चेक करें डायरेक्ट लिंक

Bihar Board 10th Result 2021 : बिहार बोर्ड (BSEB) मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। इस साल  कुल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। कुछ देर में...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 5 April 2021 04:54 PM
share Share

Bihar Board 10th Result 2021 : बिहार बोर्ड (BSEB) मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। इस साल  कुल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। कुछ देर में रिजल्ट का लिंक आप देख सकेंगे।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी  और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 05.04.2021 3.30 बजे के बाद की।

 

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com के "बोर्ड रिजल्ट्स" पेज पर भी चेक कर सकेंगे।

Image

 

इससे पहले बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा की आंसर की भी 20 मार्च को जारी कर दी थी। बिहार बोर्ड ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा समेत सभी विषयों में वैकल्पि प्रश्न दिए जिसके सही उत्तर के लिए आंसर की जारी की गई है।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 30 फीसदी अंक लाना जरूरी है। ऐसे छात्र जो एक या दो विषय में 30 फीसदी से कम नंबर लाते हैं उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें