बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 : एक्सपर्ट से जानें, कैसे लाएं मैथ्स के पेपर में अच्छे मार्क्स
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में गणित विषय की तैयारी में अभी निर्धारित समय में हर दिन एक मॉडल सेट का अभ्यास करें। ऐसा करने से आपके प्रश्न नहीं छूटेंगे। हर प्रश्न का जवाब आप निर्धारित समय पर दे पाएंगे।
BSEB Bihar Board Matric Exam 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में गणित विषय की तैयारी में अभी निर्धारित समय में हर दिन एक मॉडल सेट का अभ्यास करें। ऐसा करने से आपके प्रश्न नहीं छूटेंगे। हर प्रश्न का जवाब आप निर्धारित समय पर दे पाएंगे। गणित में फॉर्मूला पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए प्रत्येक चैप्टर से सूत्र खकर अभ्यास करें। इससे फॉर्मूला वाले प्रश्न आपके नहीं छूटेंगे और पूरे अंक आएंगे। यह सलाह मैट्रिक टेली काउंसिलिंग के दौरान श्रीरघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग के शिक्षक डॉ. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने दी। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ कार्यालय में आयोजित मैट्रिक टेली काउंसिलिंग के दौरान आशुतोष कुमार ने कहा कि गणित में अच्छे अंक के लिए ग्राफ व प्रमेय के प्रश्नों में चित्र को हमेशा पेंसिल से बनाएं।
छात्रों के प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस चैप्टर में आपको दिक्कत आ रही है, सवाल समझ में नहीं आ रहा हो तो उसका अभ्यास ज्यादा से ज्यादा करें। अभी आपके पास लगभग डेढ़ महीने का समय हैं। इस डेढ़ महीने में हर चैप्टर का कम से कम तीन से चार बार अभ्यास करें। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। फॉर्मूला बेस्ड प्रश्न में फॉर्मूला जरूर बनाएं, क्योंकि इससे पूरे अंक आयेंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्न हर चैप्टर से आएंगे। इस कारण हर चैप्टर का अभ्यास करें।
ऐसे करें तैयारी
- हर दिन तीन से चार घंटे पढ़ाई करें
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए अधिक से अधिक सूत्र का अभ्यास करें
- ओएमआर सीट भरने का अभ्यास करें
- लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लिख कर अभ्यास करें
- एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करें
- बिहार बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर का अभ्यास जरूर करें
- गेस पेपर से पढ़ाई नहीं करें
गणित विषय का पैटर्न
- कुल प्रश्न व कुल अंक-138 प्रश्न और कुल अंक सौ रहेगा
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न- सौ प्रश्न रहेंगे, इसमें 50 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। हर प्रश्न एक-एक अंक का होगा।
- लघु उत्तरीय प्रश्न- 30 प्रश्न रहेंगे, इसमें 15 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। हर प्रश्न दो-दो अंक के होंगे।
- दीर्घ उत्तरीय प्रश्न- आठ प्रश्न रहेंगे, इसमें चार प्रश्नों के उत्तर देने हैं। हर प्रश्न पांच-पांच अंक के होंगे।
चैप्टर और उसके लिए निर्धारित अंक
चैप्टर निर्धारित अंक
संख्या पद्धति 10
बीज गणित 20
नियामक ज्यामिति 10
ज्यामिति 20
क्षेत्रमिति 10
सांख्यिकी 10
त्रिकोणमिति 20
एक्सपर्ट डॉ. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ( शिक्षक, गणित) से बातचीत के आधार पर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।