BSEB Bihar Board 10th Exam 2022: परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की चार छात्राएं बेहोश, अस्पताल में भर्ती
BSEB Bihar Board 10th Exam 2022: मैट्रिक परीक्षा देने के दौरान शहर के एसबीएसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चार छात्राएं बेहोश हो गईं। घटना के बाद कुछ समय के लिए परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई।...
BSEB Bihar Board 10th Exam 2022: मैट्रिक परीक्षा देने के दौरान शहर के एसबीएसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चार छात्राएं बेहोश हो गईं। घटना के बाद कुछ समय के लिए परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल से एम्बुलेंस मंगाया और सभी छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
बेहोश छात्राओं में खातोपुर के रहने वाले मो. अमजद की पुत्री रुखसाना खातून, अयोध्याबारी के रामोदय राय की पुत्री मौसम कुमारी, डुमरी के रहने वाले मुन्ना साव की पुत्री संजना कुमारी व चिलमिल गांव निवासी मो. औरंगजेब की पुत्री जोहरा फातिमा शामिल है।
बताया जाता है कि सभी छात्राएं बुधवार को परीक्षा में शामिल हुई थी। उसी दौरान अचानक एक के बाद एक कर सभी बेहोश होकर गिरने लगी। इस बात की भनक लगते ही एसबीएसएस कॉलेज के केंद्राधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां सभी इलाजरत छात्राएं खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक की परीक्षा आयोजित है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई है ताकि किसी भी परिसिथतियों का सामना आसानी से किया जा सके। माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ राजकमल कुमार ने बताया कि बेहोश हुई छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।