Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 : exam Center selected for Bihar Board matric exam

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए केंद्र चयनित

पटना जिले में इस बार इंटर की परीक्षा के लिए 84 और मैट्रिक परीक्षा परीक्षा के लिए 76 केंद्र बनाये गये है। बिहार बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा कार्यालय से परीक्षा केंद्रों की सूची ली है। संबंधित डीईओ...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाMon, 13 Dec 2021 09:45 AM
share Share

पटना जिले में इस बार इंटर की परीक्षा के लिए 84 और मैट्रिक परीक्षा परीक्षा के लिए 76 केंद्र बनाये गये है। बिहार बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा कार्यालय से परीक्षा केंद्रों की सूची ली है। संबंधित डीईओ द्वारा इंटर और मैट्रिक के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित कर बोर्ड को भेज दिया गया है। पटना डीईओ अमित कुमार ने बताया कि इस बार केंद्र के निर्धारण में कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखा गया है। ज्ञात हो कि एक से 14 फरवरी तक इंटर और 17 से 24 फरवरी 2022 तक मैट्रिक परीक्षा ली जायेगी। 

हर जिले में चार मॉडल केंद्र: बिहार बोर्ड द्वारा हर जिला में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र की सूची के साथ संबंधित डीईओ ने मॉडल केंद्र की भी जानकारी बोर्ड को भेजी है। बोर्ड की मानें तो ज्यादातर गर्ल्स स्कूल को ही मॉडल केंद्र बनाया जाता है। पूरे केंद्र को सजाया जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें