Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Exam 2022: Bihar Board matric exam from today students get 10 minutes before entry

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से, 10 मिनट पहले मिलेगा प्रवेश

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 गुरुवार से शुरू होगी। प्रदेश के 1525 केंद्रों पर 24 फरवरी तक परीक्षा होगी। पहले दिन गुरुवार को गणित विषय की परीक्षा होगी। नकल रोकने के लिए परीक्षा...

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, पटनाThu, 17 Feb 2022 06:14 AM
share Share

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 गुरुवार से शुरू होगी। प्रदेश के 1525 केंद्रों पर 24 फरवरी तक परीक्षा होगी। पहले दिन गुरुवार को गणित विषय की परीक्षा होगी।

नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षार्थियों को दस मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद मुख्य द्वार बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम होने या छूट जाने पर आधार नंबर, पैन कार्ड, वोटर आईकार्ड से प्रवेश मिलेगा।

हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे

राज्य भर के 1525 परीक्षा केंद्रों पर दस से 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा हर पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर रहेगा।

डीएम और पुलिस अधीक्षक करें परीक्षा केंद्र का भ्रमण

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी डीएम और पुलिस अधीक्षक अपने जिले के परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करेंगे। अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को भी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहने के लिए निर्देश देंगे। परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में परीक्षार्थी को छोड़कर किसी को भी आने की अनुमति नहीं होगी। कहा है कि निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें