BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 : राज्य के 547 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित, ज्यादा होगी कड़ाई
BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 : मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजन के लिए राज्यभर में 547 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इन केंद्रों पर परीक्षा कार्य स्वच्छ, शांतपूर्ण और...
BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 : मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजन के लिए राज्यभर में 547 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इन केंद्रों पर परीक्षा कार्य स्वच्छ, शांतपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए विधि व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जायेगा। इन केंद्रों पर सौ मीटर की दूरी में स्थित फोटोकॉपी, प्रिंटर की दुकान और साइबर कैफे को बंद रखा जायेगा। सौ मीटर की दूरी में धारा 144 लागू रहेगी। हर जिला की समीक्षा करने के बाद अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किये गये हैं।
पटना जिले में 74 परीक्षा केंद्र बनायें गये हैं। इनमें 33 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। बोर्ड की मानें तो इन केंद्रों के बाहर परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति को मोबाइल रखने पर प्रतिबंधित रहेगा। एक जगह पांच या पांच से अधिक व्यक्ति जमा नहीं हो सकते हैं। ज्ञात हो कि 2021 की परीक्षा के दौरान एएन कॉलेज केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था। कई अन्य जिलों में भी परीक्षार्थियों द्वारा हंगामे की सूचना मिली थी। इसी को देखते हुए केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।
17 फरवरी से परीक्षा, शामिल होंगे 16 लाख परीक्षार्थी
मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी। प्रदेशभर में 16 लाख 48 हजार 894 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें आठ लाख 34 हजार 447 पहली पाली तो आठ लाख 10 हजार परीक्षार्थी दूसरी पाली में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने के कारण दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है। एक ही विषय की परीक्षा हर दिन होगी। पटना जिला की बात करें तो पहली पाली में 36 हजार 291 और दूसरी पाली में 34 हजार 704 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सीट अलॉटमेंट के साथ वीक्षक होंगे नियुक्त
सभी डीईओ द्वारा परीक्षा केंद्र पर सीट एलॉटमेंट 16 फरवरी को किया जायेगा। वहीं 15 फरवरी को सभी डीईओ कार्यालय द्वारा वीक्षकों की नियुक्ति रेंडमली की जायेगी। वीक्षकों द्वारा परीक्षा केंद्र पर 16 फरवरी को योगदान देना अनिवार्य है। केंद्राधीक्षकों द्वारा कक्षा वार वीक्षकों की ड्यूटी लगायी जायेगी। वहीं हर दिन हर पाली में वीक्षकों के कमरे भी बदले जायेंगे।
पटना के ये केंद्र है अतिसंवेदनशील
एएन कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, चिड़ैयाटांड हाई स्कूल, राम मनोहर राय सेमनरी स्कूल, पटना हाई स्कूल, शास्त्रीनगर बालक हाई स्कूल, केबी सहाय हाई स्कूल, पीएन एंग्लो संस्कृत हाई स्कूल नया टोला, राजेंद्र नगर बालक हाई स्कूल, बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल, महंत हनुमान शरण हाई स्कूल, मिलर हाई स्कूल, पटना कॉलेजिएट, दयानंद विद्यालय, बीडी कॉलेज मीठापुर, बीएमपी-5 उच्च विद्यालय, फुलवारीशरीफ हाई स्कूल, पटना मुस्लिम हाई स्कूल, रवींद्र बालिका इंटर विद्यालय, रामलखन सिंह यादव हाई स्कूल, द्वारिका हाई स्कूल, सर जेडी पाटलिपुत्रा, महंत हुनमान शरण कॉलेज, श्रीचंद्र हाई स्कूल, बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, दरोगा प्रसाद हाई स्कूल सरिस्ताबाद, गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय, दयानंद कन्या विद्यालय, शास्त्रीनगर बालिका उच्च विद्यालय, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, इंद्रा प्रसाद ज्ञानस्थली ज्ञानपीठ बालिका उच्च विद्यालय, श्रीरघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय
पटना डीईओ अमित कुमार ने कहा, "जिले में कई केंद्रों को अतिसंवेदशनशील घोषित किया गया है। ऐसे केंद्रों पर अधिक सुरक्षा रहेगी। केंद्र के बाहर कई सीसी टीवी कैमरा लगाये जायेंगे। इसके अलावा आसपास के सारे दुकानों को परीक्षा के समय बंद रखा जायेगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।