Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 2023 : Bihar Board again extended registration last date for 9th class seconday biharboardonline

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022-2023 : बिहार बोर्ड ने कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए एग्जाम रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट फिर बढ़ाई

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 - 2023 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2023 (शैक्षणिक सत्र 2022-2023) के लिए 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Sep 2021 01:15 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 - 2023 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2023 (शैक्षणिक सत्र 2022-2023) के लिए 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी अपने स्कूल के माध्यम से 22 सितंबर तक वर्ष 2023 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 सितंबर थी। वर्तमान में कक्षा 9 में पढ़ रहे हैं छात्रों के लिए स्कूल ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

बिहार बोर्ड ने कहा है कि राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के 9वीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन secondary.biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं। समिति की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड है। इसलिए संस्थान के प्रधान पहले वेबसाइट seconday.biharboardonline.com से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे। भरे गए फॉर्म को विद्र्यार्थियों से वापस लेने के बाद उसका मिलान विद्यालय के अभिलेख से करेंगे इसके बाद उसे ऑनलाइन भरेंगे।

bseb bihar board 10th exam 2022 - 2023

किसी विद्यार्थी के फॉर्म में यदि त्रुटि होती है तो वह उसका प्रिंट आउट निकालकर उसमें जरूरी संशोधन करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ अपने विद्यालय के प्रिंसिपल को उपलब्ध करा देंगे, जिसके आधार पर विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन कर देंगे। 

ऑनलाइन फॉर्म भरने या शुल्क जमा कराने में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो समिति के हेल्पलाइन नंबर - 0612- 2232074, 2232257 , 2232239 पर संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें