Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Admit Card 2022 : download Bihar Board Matric exam admit card released biharboardonline

BSEB Bihar Board 10th Admit Card 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड जारी, 16 लाख छात्र देंगे परीक्षा

BSEB Bihar Board 10th Admit Card 2022 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र सभी स्कूलों में पहुंच चुका है। ध्यान रहे कि परीक्षार्थी अपने-अपने स्कूल...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाTue, 25 Jan 2022 02:01 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board 10th Admit Card 2022 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र सभी स्कूलों में पहुंच चुका है। ध्यान रहे कि परीक्षार्थी अपने-अपने स्कूल से प्रवेश पत्र लेंगे। वह स्वयं से वेबसाइट के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकते। मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटर परीक्षा समाप्त होने के चार दिनों बाद मैट्रिक परीक्षा शुरू की जायेगी। इंटर परीक्षा 13 फरवरी को समाप्त हो जायेगी।

हर प्रवेश पत्र पर प्राचार्य का हस्ताक्षर और मुहर जरूरी है। इसे परीक्षा के दौरान केंद्र पर देखा जायेगा।

जूता-मोजा खुलवा कर होगी जांच
भले ही इंटर और मैट्रिक दोनों परीक्षाओं में जूता-मोजा पहनकर एग्जाम देने के छूट दी गई है, लेकिन कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा खुलवा कर परीक्षार्थियों की जांच की जायेगी। बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सावधानी बरतने को कहा है। अगर जांच के दौरान किसी छात्र के पास चिट-पुर्जा पकड़ा आता है तो उसे निष्कासित किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल यानी वर्ष 2021 में भी अधिक ठंड को देखते हुए इंटर और मैट्रिक परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की इजाजत दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें