Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB bihar board 10th admit card 2020: Bihar board matriculation admit card will be available from January 10 on biharboardonline bihar gov in

BSEB bihar board 10th admit card 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के प्रैक्टिकल के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। प्रैक्टिकल 20 से 22 जनवरी के बीच होगा। सैद्धान्तिक परीक्षाएं 17 से 24 फरवरी के बीच होंगी। माध्यमिक...

Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाTue, 14 Jan 2020 09:31 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के प्रैक्टिकल के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। प्रैक्टिकल 20 से 22 जनवरी के बीच होगा। सैद्धान्तिक परीक्षाएं 17 से 24 फरवरी के बीच होंगी।

माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे। विद्यालय के प्रधान की यह जिम्मेदारी होगी कि डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर छात्रों को उपलब्ध कराएं।

समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि कई छात्रों ने पंजीयन शुल्क और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया था। इसके बावजूद छात्रहित में समिति द्वारा उनका प्रवेश पत्र जारी किया जा रहा है। ऐसे में संबंधित विद्यालय के प्रधान 10 से 19 जनवरी के बीच अनिवार्य रूप से शुल्क जमा कर दें। उक्त अवधि में शुल्क जमा न करने की स्थिति में ऐसे छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा या रिजल्ट रोक दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें