बिहार बोर्ड का आदेश, परीक्षा में छात्र न करें इस पेन का इस्तेमाल वरना OMR शीट नहीं होगी चेक
BSEB Bihar Board 10th 12th Exam: ह्वाइटनर, ब्लेड का इस्तेमाल ओएमआर पर ना करें। जेल पेन से ओएमआर शीट के गोले को नहीं भरें। यदि कोई छात्र ऐसी गलती करेगा तो उसके ओएमआर की जांच ही नहीं हो पायेगी।
BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2023 : ह्वाइटनर, ब्लेड का इस्तेमाल ओएमआर पर ना करें। जेल पेन से ओएमआर शीट के गोले को नहीं भरें। यदि कोई छात्र ऐसी गलती करेगा तो उसके ओएमआर (उत्तर प्रत्रक) की जांच ही नहीं हो पायेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कंप्यूटर ऐसे ओएमआर को स्वीकार नहीं कर पायेगा और उसे रिजेक्ट कर देगा। बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए सभी जिला शिक्षा कार्यालय को इस बाबत दिशा- निर्देश भेजा गया है।
बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर के प्रश्न पत्र में ओएमआर शीट पर ह्वाइटनर, ब्लेड, इरेजर, जेलपेन आदि का इस्तेमाल नहीं करने की जानकारी दी जाती है। इसे पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का समय भी मिलता है। लेकिन ज्यादातर छात्र-छात्राएं इस निर्देश को पढ़ते ही नहीं हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर देने में अगर कोई गोला गलत भरा जाता है तो छात्र उसे ब्लेड या ह्वाइटनर से मिटाने की कोशिश करते हैं। इसका नुकसान छात्रों के ओएमआर जांच में होता है।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी होगा। मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक होगा। रोज दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से पांच बजे तक ली जाएगी। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च-अप्रैल में जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परीक्षा की विषयवार तिथियां ( BSEB Bihar Board Matric Inter Exam dates ) इस प्रकार हैं
इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का शिड्यूल
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
एक फरवरी गणित हिन्दी
दो फरवरी भौतिकी अंग्रेजी
तीन फरवरी रसायन शास्त्र भूगोल, फाउंडेशन कोर्स
चार फरवरी अंग्रेजी(विज्ञान-वाणिज्य) इतिहास
छह फरवरी जीवविज्ञान राजनीति शास्त्र, बिजनेस स्टडीज
सात फरवरी हिन्दी (विज्ञान, वाणिज्य) अर्थशास्त्र (कला और वाणिज्य)
आठ फरवरी अनिवार्य भाषा (कला, विज्ञान-वाणिज्य) मनोविज्ञान, इंटरपेन्योरशिप
नौ फरवरी संगीत, कृषि गृह विज्ञान
दस फरवरी समाजशास्त्र-एकाउंटेंसी कंप्यूटर साइंस, योगा, मल्टीमीडिया आदि
ग्यारह फरवरी अतिरिक्त विषय दर्शनशास्त्र
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का शिड्यूल
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
14 फरवरी गणित गणित
15 फरवरी विज्ञान विज्ञान
16 फरवरी सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान
17 फरवरी अंग्रेजी अंग्रेजी
20 फरवरी मातृभाषा मातृभाषा
21 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा
22 फरवरी एच्छिक विषय एच्छिक विषय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।