BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का टीकाकरण अनिवार्य
BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2022 : बिहार में अगले माह से शुरू होने वाले मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य...
BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2022 : बिहार में अगले माह से शुरू होने वाले मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने 15 से 18 वर्ष के मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व अनिवार्य रूप से टीका देने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को सभी डीएम एवं सिविल सर्जनों को जारी निर्देश में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि परीक्षार्थियों का टीकाकरण परीक्षा पूर्व कर लिया जाए।
निजी स्कूल में 80 व सरकारी में सिर्फ 25 छात्रों ने ही लगवाया टीका
कोरोना टीका लगवाने में सरकारी स्कूल के छात्र रुचि नहीं ले रहे हैं। ज्यादातर निजी स्कूलों में 80 फीसदी से अधिक छात्रों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं, सरकारी स्कूल के 25 फीसदी बच्चों को टीका दिया गया है। अब पटना डीईओ ने सभी स्कूलों से नौवीं से 12वीं तक के नामांकित विद्यार्थी की संख्या मांगी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को टीका लगाया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में दो जनवरी से टीकाकरण शुरू किया गया। अब दस दिन से अधिक होने के बाद भी सरकारी स्कूल में 25 फीसदी किशोरों ने ही टीका लगवाया है। पटना जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा समीक्षात्मक बैठक में यह निकल कर आया है। यह स्थिति सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक इंटर विद्यालय, मदरसा और संस्कृत विद्यालयों की है।
स्कूलों से ये जानकारी मांगी गयी है
- नौंवी से 12वीं में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या
- 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों की कुल संख्या
- टीका ले चुके विद्यार्थी की संख्या
- 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों का नाम जो टीका नहीं लिया है
- टीका नहीं लेने वाले छात्र के माता-पिता का नाम
- टीका नहीं लेने वाले विद्यार्थी की आधार संख्या
- ऐसे छात्र का मोबाइल नंबर
जिन छात्रों ने अभी तक कोरोना टीका नहीं लिया है। उन छात्रों के अभिभावकों से अब स्कूल प्रशासन द्वारा संपर्क किया जायेगा। ऐसे छात्रों के अभिभावकों को टीका लेने के प्रति जागरूक किया जायेगा। पटना डीईओ कार्यालय द्वारा सभी स्कूलों को अभिभावकों से संपर्क कर विद्यार्थियों को टीका लगाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।