Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2022 : Date sheet of Bihar Board matric and inter exam will be released soon

BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही परीक्षा की तिथि जारी की जायेगी। जिलावार परीक्षा केंद्र बना दिया गया है। वहीं, ऑनलाइन परीक्षार्थी की सूची भी जिलों...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 17 Nov 2021 12:33 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही परीक्षा की तिथि जारी की जायेगी। जिलावार परीक्षा केंद्र बना दिया गया है। वहीं, ऑनलाइन परीक्षार्थी की सूची भी जिलों में भेज दिया गया है। पटना जिला की बात करें तो मैट्रिक 2022 में 72 हजार 930 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, इंटर में 78 हजार परीक्षार्थी इस बार शामिल होंगे। इस बार मैट्रिक में 74 व इंटर में 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मैट्रिक में 73 व इंटर में 78 हजार छात्र होंगे शामिल
श्यामनंदन (डीपीओ, माध्यमिक पटना) ने कहा, मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी चल रही है। केंद्र को चिह्नित कर लिया गया है। एक-दो केंद्र को छोड़ कर सारे केंद्र पिछले साल के ही हैं। परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

पिछले साल की अपेक्षा इस बार इंटर और मैट्रिक दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या कम हुई है। इंटर 2021 में 80 हजार 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार दो हजार के लगभग कम परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, मैट्रिक में पिछले साल 79 हजार परीक्षार्थी फॉर्म भरे थे। इस बार लगभग सात हजार कम परीक्षार्थी शामिल नहीं होंगे। बोर्ड द्वारा डमी प्रवेश पत्र जारी कर त्रुटि सुधार कर लिया गया है। अब प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। जनवरी में प्रायोगिक परीक्षा से पहले प्रवेश पत्र जारी किये जाने की संभावना है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें