BSEB Bihar : डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 25 जनवरी से होंगे शुरू
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गयी है। ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी से आठ फरवरी तक भराया जायेगा। परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जायेगी। इस परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे।
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी से आठ फरवरी तक भराया जाएगा। परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जाएगी। इस परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे। सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में सामान्य हिन्दी से 25, गणित से 25, विज्ञान से 20, सामाजिक अध्ययन से 20, अंग्रेजी से 20, तार्किंक एवं विश्लेषण क्षमता से दस अंक के दस प्रश्न पूछे जायेंगे।
बोर्ड की मानें तो राज्यभर में 30 हजार 700 सीटें हैं। इसमें निजी और सरकारी दोनों कॉलेजों की सीटें शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की दिक्कतें हो तो इसके लिए बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं। हेल्पलाइन नंबर 6268062129 और 6268030939 पर संपर्क कर सकते हैँ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।