Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 12th Topper : NEET mbbs is next target of bihar board topper girl Rama 4th rank

बिहार बोर्ड इंटर साइंस में चौथी रैंक पाने वाली रमा का अगला टारगेट NEET, बनना चाहती है डॉक्टर

बिहार इंटर परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने कामयाबी का परचम लहराकर अररिया जिले का नाम रौशन किया है। जिले के प्लस टू एलएस उच्च विद्यालय पलासी पटेगना की छात्रा रमा भारती ने इंटर साइंस में बिहार

एक संवाददाता पटेगनाTue, 21 March 2023 07:01 PM
share Share

बिहार इंटर परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने कामयाबी का परचम लहराकर अररिया जिले का नाम रौशन किया है। जिले के प्लस टू एलएस उच्च विद्यालय पलासी पटेगना की छात्रा रमा भारती ने इंटर साइंस में बिहार में स्ट्रीम में चौथा रैंक व ओवलऑल पांचवा स्थान लाकर जिले का मान बढ़ाया है। अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत वार्ड संख्या आठ अंतर्गत तेगछिया गांव निवासी व रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर पदस्थापित शशि कुमार सिंह व आंगनबाड़ी सहायिका माता सुषमा देवी की बड़ी लाडली रमा भारती ने इंटर साइंस में कुल 469 तथा लगभग 94 प्रतिशत अंक लाकर राज्य स्तर पर माता पिता सहित जिले को गौरवान्वित की है। बुलंद हौसला के बीच रामा आगे नीट कर समाज सेवा करना चाहती है। 

गौरतलब हो कि रामा की प्रारंभिक शिक्षा अररिया प्रखंड के मध्य विद्यालय तेगछिया से एवं हाईस्कूल की पढ़ाई इसी पंचायत के प्लस टू लक्ष्मीश्वर सिंहेश्वर उच्च विद्यालय पलासी पटेगना से की है। यहां बता दें कि रामा मैट्रिक परीक्षा में भी बिहार में नौवे रेंक लाकर जिले का मान बढ़ाई थी तथा इसी विद्यालय से रमा इंटर में बिहार में चौथे रेंक लाई है। 

रमा इस कामयाबी का श्रेय अपने पापा शशि कुमार सिंह व माता सुषमा देवी सहित शिक्षक व अन्य हौसला देने वाले अभिभावकों को देती है। रमा ने बताया कि वे लगभग 16 घंटे तक पढ़ाई करती थी। कहा कि सच्ची लगन व मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है जिसका परिणाम मुझे प्राप्त हुआ। रमा की छोटी बहन शिवा भारती छोटे भाई विष्णुदर्श अपने बहन के कामयाबी से गदगद है। कामयाबी पर बधाई देने वालों में दादी संझा देवी, चाचा अवधेश कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, एलएस हाईस्कूल के शिक्षक प्रधानाचार्य मो.  हारिश अहमद ग्रामीण शोभाकांत झा, शिवकांत ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष संतोष झा, जिप सदस्य आकाश राज, पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, सुबोध सिंह, शिक्षक अमित कुमार, अरुण कुमार झा,  संतोष झा आदि शामिल हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें