BSEB 12th Result 2023: जानें- कब जारी होगा कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल
BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 13.18 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाली है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इस सप्ताह इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा
BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 13.18 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाली है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इस सप्ताह इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर सकता है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
उम्मीद जताई जा रही है, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही बिहार बोर्ड इंटर (12वीं) रिजल्ट 2023 की तारीख और समय की घोषणा करेगा। कक्षा 12वीं में उन्हीं छात्रों को पास माना जाएगा जिनके प्रत्येक विषय में 30 अंक आए हो।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परिणाम 2023 जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि बीएसईबी जल्द ही रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकता है
इस दिन से खत्म हुई थी मूल्यांकन प्रक्रिया
बीएसईबी अधिकारियों के मुताबिक बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 14 मार्च को पूरा कर लिया गया है। बीएसईबी बोर्ड ने बताया कि इस बार देश भर के सभी शिक्षा बोर्डों के सामने बिहार के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।
जानें- कब से शुरू होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
रिजल्ट जारी होने के बाद किसी खास विषय में फेल होने वाले उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठना होगा। बीएसईबी 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद बोर्ड स्क्रूटनी/कम्पार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल भी अलग से जारी किया जाएगा।
ये थे पिछले साल के कक्षा 12वीं के टॉपर्स
आर्ट्स स्ट्रीम: संगम राज 96,4%
कॉमर्स स्ट्रीम: अंकित कुमार गुप्ता 94.6%
साइंस स्ट्रीम: सौरव कुमार 94.4%
फेक न्यूज से बचकर रहें छात्र
छात्रों को सलाह दी जाती है, वे सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के झांसे में न आएं। रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उन्हें बीएसईबी के आधिकारिक हैंडल और आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ही नजर रखनी होगी।
ऐसा है पिछले साल का रिजल्ट
इस साल, परीक्षाएं 1 से 11 फरवरी, 2023 के बीच 1464 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। साल 2022 में बीएसईबी ने 16 मार्च को इंटर के नतीजे घोषित किए थे। जिसमें 80.15% छात्रों ने सफलता हासिल की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।