Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 12th Result 2022 : Cbse students shines in Bihar Board Inter merit list

बिहार बोर्ड इंटर की मेरिट में सीबीएसई बोर्ड के छात्रों का जलवा

वरीय संवाददाता पटनाFri, 18 March 2022 01:18 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड इंटर की मेधा सूची में सीबीएसई बोर्ड के छात्रों का जलवा रहा। तीनों संकायों मिलाकर 29 छात्र और छात्राओं को मेधा सूची में जगह दी गयी है। इसमें 15 ने सीबीएसई और चार ने सीआईएससीई (काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस) से 10वीं पास किया है। पहली बार ऐसा हुआ जब बोर्ड की मेधा सूची में शामिल ज्यादातर टॉपर सीबीएसई पृष्ठभूमि के हैं।

ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा इंटर का नामांकन ओएफएसएस माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में सीबीएसई के छात्र बिहार बोर्ड के स्कूल-कॉलेज में इंटर में नामांकन लेते हैं। इन छात्रों का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है। इतना नहीं बोर्ड द्वारा जारी जिला मेधा सूची में भी सीबीएसई के कई छात्र शामिल हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, गोपालगंज, सीवान, मधेपुरा आदि जिलों की बात करें तो जिला मेधा सूची में 30 फीसदी विद्यार्थी सीबीएसई पृष्ठभूमि के हैं।

एक लाख 52 हजार में 82 हजार प्रथम आए : इस बार एक लाख 52 हजार छात्र सीबीएसई से दसवीं पास कर इंटर परीक्षा में शामिल हुए। इसमें से 82 हजार को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई है। इसमें अधिकतर के अंक 75 से 85 फीसदी के बीच है।

अंकित कुमार इंटर वाणिज्य की मेधा सूची में पहले स्थान पर है। वह बीडी कॉलेज पटना का छात्र है। अंकित कुमार ने सीबीएसई से दसवीं पास करने के बाद इंटर की पढ़ाई बिहार बोर्ड से की है।

केएलएस कॉलेज नवादा से वाणिज्य संकाय में विनित सिन्हा मेधा सूची में दूसरे स्थान पर है। विनीत को 94.4 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। उसने दसवीं की पढ़ाई नवादा पब्लिक स्कूल से की है।

रवि रंजन ( प्राचार्य, पटना हाई स्कूल) ने कहा, इंटर नामांकन में सीबीएसई छात्रों की संख्या अच्छी खासी रहती है। क्लास में भी इनका प्रदर्शन अच्छा होता है। थोड़ी सी मेहनत कर वे बोर्ड परीक्षा में अच्छा कर लेते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें