Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 12th result 2019: bihar board class 12 result declared today download the science and commerce toppers list from here

BSEB 12th result 2019 declared: देखें 12वीं साइंस और कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट

Bihar board 12th result 2019 declared: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज इंटरमीडिएट (10+2) वार्षिक परीक्षा 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया। सभी संकाय के छात्रों  का रिजल्ट एक साथ...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 31 March 2019 12:46 PM
share Share

Bihar board 12th result 2019 declared: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज इंटरमीडिएट (10+2) वार्षिक परीक्षा 2019 का परीक्षाफल
जारी कर दिया। सभी संकाय के छात्रों  का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया। बिहार बोर्ड ने बताया है कि इस बार बाकी वर्षों की तुलना में रिजल्ट बेहतर रहा। 

 

देखें टॉपर्स की लिस्ट- 

साइंस टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहिणी प्रकाश नालंदा और पवन कुमार (473)
दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन और सुभाकर कुमार (472)
तीसरे स्थान पर मो अहमद दुर्गा प्रसाद (471)

यहां देखें विज्ञान संकाय के टॉपर्स की पूरी लिस्ट-

कॉमर्स टॉपर 
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472)
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470)
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469)

यहां देखें कॉमर्स के टॉपर्स की पूरी लिस्ट->

आर्ट्स टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहीणी रानी और मनीष कुमार (463)
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां (460)
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा (458)


यहां देखें आर्ट्स टॉपर्स लिस्ट-

 

वेबसाइट न खुलने से छात्र हलाकान-

बिहार बोर्ड ने सूचना दी थी कि रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अब अपना रिजल्ट बोर्ड(BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट - ◆http://www.bsebinteredu.in  ◆http://bsebbihar.com और ◆www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकेंगे, लेकिन इनके काम न करने से छात्र काफी हलाकान नजर आए।

पहली बार बिहार बोर्ड ने मार्च रिजल्ट जारी किया है। इस बार तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया। इसकी जानकारी बोर्ड ने एक दिन पहले प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी थी। राज्य के शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें