Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 12th Result 2018: bihar board inter toppers will get prize money and laptop

BSEB 12th Result 2018: बिहार बोर्ड इंटर के टॉपरों की होगी बल्ले-बल्ले, मिलेंगे इतने रुपये

BSEB 12th Result 2018: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम 2018 बुधवार शाम 4:30 बजे घोषित कर दिया गया। इस बार करीब 52 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी बिहार इंटर के टॉपरों को...

हिन्दुस्तान टीम पटनाWed, 6 June 2018 08:14 PM
share Share
Follow Us on

BSEB 12th Result 2018: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम 2018 बुधवार शाम 4:30 बजे घोषित कर दिया गया। इस बार करीब 52 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी बिहार इंटर के टॉपरों को पुरस्कृत किया जाएगा। बिहार विद्यालय समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहला स्थान हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को 1 लाख रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 75 हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें एक-एक लैपटॉप और किंडल ई-रीडर भी दिया जाएगा। 

यहीं नहीं, चौथे और पांचवां स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये और लैपटॉप दिया जाएगा। 

बिहार के पहले तीन टॉपर स्ट्रीम वाइज

विज्ञान संकाय-

1. कल्पना कुमारी (434) वाईकेजेएम, शिवहर

2. अभिनव आदर्श (421) सिमुलतला आवासीय विद्यालय , जमुई

3. रुद्रेश राज वर्मा 420)

कामर्स-

1. निधि सिन्हा (434) आरडीएस कॉलेज , मुजफ्फरपुर

2. माला कुमारी (430) गया कॉलेज, गया

3. मोहम्मद निशात (425) अल्लामा इक़बाल कॉलेज, बिहार शरीफ

आर्ट्स
1. कुसुम कुमारी (424) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

2. प्रियंकी मेहता (422) अरविंद महिला कॉलेज, पटना

3.प्रज्ञा प्रांजल (419) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें