BSEB Bihar board 12th Result 2017: बिहार बोर्ड इंटर साइंस में 10 में से सिर्फ 3 स्टूडेंट्स पास
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (30 मई) इंटर साइंस, इंटर साइंस कॉमर्स और इंटर आर्ट्स और वोकेशनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय के रिजल्ट...
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (30 मई) इंटर साइंस, इंटर साइंस कॉमर्स और इंटर आर्ट्स और वोकेशनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय के रिजल्ट में भारी गिरावट दर्ज हुई है। इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं देने वाले छात्र-छात्राएं इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।।
इंटर साइंस में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की खुशबू कुमारी टॉपर है। उसे 86.2 फीसदी अंक मिले हैं। इंटर कॉमर्स में कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना का प्रियांशु जायसवाल राज्य में सबसे ज्यादा अंक लाया है।
बिहार बोर्ड के तीनों संकायों में सबसे ज्यादा अंक सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की खुशबू को आया है। टॉप टेन की सूची में साइंस में 19, कॉमर्स में 21 व आर्ट्स में 11 छात्र-छात्रओं के नाम हैं।
इंटर साइंस : सिमुलतला आवासीय विद्यालय की खुशबू कुमारी टॉपर है। उसे 86.2 फीसदी अंक मिले हैं। खुशबू औरंगाबाद के मदनपुर की रहनेवाली है।
इंटर कॉमर्स : इस संकाय में कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना के प्रियांशु जायसवाल राज्य में सबसे ज्यादा अंक लाए हैं। प्रियांशु को 81.86} अंक मिले हैं।
इंटर आर्ट्स : इस संकाय में समस्तीपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकहबीब के गणोश कुमार 82.6} अंक लाकर टॉप पर रहे।
बोर्ड अध्यक्ष ने टॉपर को फोन कर दी बधाई
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और प्रधान सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट जारी किया। बोर्ड अध्यक्ष ने साइंस टॉपर को खुद फोन कर बधाई दी है।
इसके अलावा बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर रिजल्ट देखने के लिए छात्र इस लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सबसे पहले छात्रों को अपना मोबाइल नंबर और रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद इसके सब्मिट करने के बाद रिजल्ट आ जाएंगे।
विज्ञान के टॉपर
रैंक नाम अंक स्कूल
1 खुशबू कुमारी 431 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
2 गुलशन कुमार 429 आरकेएमजीजी कॉलेज, शिवाजीनगर, समस्तीपुर
2 कुणाल कुमार 429 एसएस कॉलेज, राजोपुर, चौराही, बेगूसराय
3 प्रियांशु नंदन 427 आरके द्वारका कॉलेज, लोहियानगर, पटना
4 सचिन सौरव 425 ज्योति कुंवर कॉलेज, फतेहपुर, पटना
4 करूणा कुमारी कौशिक 425 प्लस 2 अशोक हाईस्कूल, दाउदनगर औरंगाबाद
5 नीतीश कुमार 424 एमआरजेडीआई कॉलेज, विशुनपुर, बेगूसराय
5 सत्यम कुमार 424 एमआरजेडीआई कॉलेज, विशुनपुर, बेगूसराय
6 ज्योति कुमारी 423 प्लस 2 अशोक हाईस्कूल, दाउदनगर औरंगाबाद
7 मुकेश कुमार 422 आरआर कॉलेज, शिवहर
7 सूरज कुमार 422 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
7 शिवम राज 422 एमआरजेडीआई कॉलेज, विशुनपुर, बेगूसराय
8 पूजा कुमारी 421 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
8 साकिब शौकत 421 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
8 प्रकाश कुमार 421 डीएवी हाईस्कूल, दानापुर कैन्ट, पटना
8 निमिश 421 राजकीयकृत नवजीवन स्कूल, औरंगाबाद
9 सुधा कुमारी 420 एएन कॉलेज पटना
9 मो. अबु कमर 420 मुस्लिम हाईस्कूल प्लस 2 पटना
10 सूरज कुमार 419 केटी कॉलेज, मोतिहारी, ईस्ट चंपारण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।