Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 10th Result 2023: Bihar Board 10th result will be released today at 115 pm will be able to check in these ways

BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, इन आसान तरीके से एक क्लिक में करें चेक

BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम बीते साल की तरह इस साल भी 31 मार्च को जारी हुए हैं। जानें कैसे कर पाएंगे चेक-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीFri, 31 March 2023 02:03 PM
share Share
Follow Us on

BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड यानी बीएसईबी आज 31 मार्च 2023 को दोपहर 1.15 बजे 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल 16 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी सबसे पहले चेक कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चेक किया जा सकता है। ऐसे में परीक्षार्थियों अपना रिजल्ट चेक करने के लिए हर तरीके की जानकारी होनी चाहिए। कई बार वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद लोड बढ़ जाता है जिसके कारण वेबसाइट क्रैश हो जाती है। या फिर इंटरनेट की समस्या के कारण कभी-कभी परिणाम डाउनलोड करने में दिक्कत आ जाती है। इस स्थिति में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है।

BSEB 10th Result 2023: ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com या लाइव हिन्दुस्तान पर जाएं।
यहां होमपेज पर दिए गए मैट्रिक रिजल्ट पर क्लिक करें।
अब यहां मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें परिणाम-

मोबाइल फोन पर SMS एप्लिकेशन खोलें।
अब मैसेज बॉक्स में टाइप करें- BIHAR10 <स्पेस>रोल नंबर।
अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
आप परिणाम फोन पर आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें