Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 10th Result 2022 Declared: Bihar Board Matric Not a single student of Simultala School could make it to the top 5 know about top 10

BSEB 10th Result 2022 Declared: टॉप-5 में सिमुलतला स्कूल का एक भी स्टूडेंट नहीं बना सका जगह, जानें टॉप-10 में कितने विद्यार्थी हुए शामिल

BSEB 10th Result 2022 Declared: बिहार बोर्ड मैट्रिक नतीजे 2022 जारी कर दिए गए हैं। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 79.88 फीसदी रहा है। टॉपर फैक्ट्री के नाम से मशहूर सिमुलतला स्कूल के छात्र -छात्राओं न

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 31 March 2022 04:05 PM
share Share
Follow Us on

BSEB 10th Result 2022 Declared: बिहार बोर्ड मैट्रिक नतीजे 2022 जारी कर दिए गए हैं। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 79.88 फीसदी रहा। टॉपर फैक्ट्री के नाम से मशहूर सिमुलतला स्कूल के छात्र -छात्राएं इस साल टॉप-5 में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं। हालांकि कई विद्यार्थियों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। सिमुलतला आवासीय स्कूल की छात्रा प्रिया राज ने 482 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में छठवां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा सत्यम सारथी ने 480 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल के राजीव कुमार 479 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे हैं। आयुष कुमार व ऋषिकांत कुमार 478 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान प्राप्त किया है।

 सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल पांच छात्र ही इस साल टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि बीते साल इस स्कूल के कुल 13 छात्र टॉप-10 में शामिल हुए थे। इस साल बिहार टॉप-10 में 47 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। जबकि बीते साल बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप-10 में 101 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 

बिहार बोर्ड 10वीं का टॉपर कौन?

बिहार बोर्ड के अनुसार, पटेल हाईस्कूल, दाउदपुर, औंरगाबाद की विद्यार्थी रामायणी रॉय कुल 487 अंक (97.40 प्रतिशत) प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 16,11,099 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिनमें 8,20,179 छात्र व 7,90,920 छात्राएं शामिल हैं। 2022 में कुल 4,24597 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। 5,10,411 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी व कुल 3,47,637 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 12,86,971 विद्यार्थी सफल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें