BSEB 10th Result 2021 Declared: इस साल टॉपर लिस्ट में सिमुलतला के छात्रों का दबदबा, 2020 में टॉप 10 में सिर्फ 6 छात्र थे
BSEB 10th Result 2021 Declared: बिहार बोर्ड मैट्रिक नतीजों को जारी कर दिया है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 78 फीसदी रहा है। टॉपर फैक्ट्री के नाम से मशहूर सिमुलतला स्कूल के...
BSEB 10th Result 2021 Declared: बिहार बोर्ड मैट्रिक नतीजों को जारी कर दिया है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 78 फीसदी रहा है।
टॉपर फैक्ट्री के नाम से मशहूर सिमुलतला स्कूल के छात्र -छात्राओं ने परचम लगाया है। इस साल इसी स्कूल की छात्रा पूजा कुमारी स्टेट टॉपर बनी हैं। इसके साथ ही सिमुलतला स्कूल के छात्रों का टॉपर लिस्ट में भी दबदबा बनाया है। सिमुलतला से 13 छात्र टॉप-10 में शामिल हुए हैं। इस साल बिहार टॉप-10 में 101 छात्र शामिल हुए हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, 10वीं के नतीजों को मूल्यांकन शुरू होने के 23 दिन बाद जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीते साल टॉप-10 में 41 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी। 2020 में टॉप 10 में सिर्फ 6 छात्रों ने जगह बनाई थी।
बिहार बोर्ड के अनुसार, इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में इस स्कूल से कुल 115 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें से 58 छात्र और 57 छात्राएं थीं। बीते साल मेरिट लिस्ट में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण छात्रा-छात्राओं में निराशा थी। जिसके कारण कई बच्चों ने दोबारा मुल्यांकन के लिए दावा भी किया था। हालांकि इस साल सिमुलतला स्कूल के 115 स्टूडेंट्स में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 को लेकर उत्साह था। सिमुलतला स्कूल के स्टूडेंट्स ने रिजल्ट से पहले मैट्रिक रिजल्ट में अच्छा प्रदर्सन करने की बात कही थी।
सिमुलतला स्कूल के बीते कुछ सालों के मैट्रिक नतीजों पर नजर-
साल 2015 में जहां इस स्कूल के टॉप 10 में 30 छात्रों ने जगह बनाई थी। इसके बाद साल 2016 में 42 छात्र टॉप 10 में शामिल थे। साल 2019 में बोर्ड के पैपर पैटर्न में बदलाव के बाद भी 16 छात्र टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। पिछले साल 2020 में इस स्कूल ने मैट्रिक रिजल्ट में अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन किया था। 2020 में टॉप 10 में सिर्फ 6 छात्रों ने जगह बनाई थी।
बीते साल के नतीजों पर एक नजर-
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था। 2020 का रिजल्ट 2019 की तुलना में मामूली सा कम रहा था। 2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।