Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 10th result 2018: bihar board matric compartment result 2018 declared more than one and a half lakh students fail check result on niharboard online

bihar board 10th result 2018: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल 2018 में डेढ़ लाख से ज्यादा विद्यार्थी फेल, रिजल्ट देखें Biharboard.online

बिहार बोर्ड की ओर से रविवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल 2018 के रिजल्ट घोषित किए गए। नतीजे Biharboard.online पर देखें जा सकते हैं। परीक्षा में एक लाख 56 हजार 30 परीक्षार्थी (73.37 फीसदी)...

कार्यालय संवाददाता पटना |Tue, 4 Sep 2018 07:28 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड की ओर से रविवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल 2018 के रिजल्ट घोषित किए गए। नतीजे Biharboard.online पर देखें जा सकते हैं। परीक्षा में एक लाख 56 हजार 30 परीक्षार्थी (73.37 फीसदी) अनुत्तीर्ण हो गये हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 2 लाख 17 हजार 575 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इसमें 2 लाख 16 हजार 455 परीक्षार्थी शामिल हुए।.

परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई से दो अगस्त तक हुआ था। प्रदेशभर में 311 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। मैट्रिक वार्षिंक परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी ही कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड ने पहली बार कंपार्टमेंटल परीक्षा में आठ सेट का प्रश्न पत्र तैयार किया था। परीक्षा में 1120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वहीं 17 नकल करने में निष्कासित हुए थे। 

BSEB 10th कंपार्टमेंटल रिजल्ट: इंटर में नामांकन के लिए 8 सितंबर से पहले करें ऑनलाइन आवेदन, जानें रिजल्ट की 10 खास बातें

2334 परीक्षार्थियों का रोका गया रिजल्ट: प्रदेशभर के 2334 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। इसमें 348 ऐसे परीक्षार्थी हैं जिन्होंने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के ओएमआर के उत्तर पत्रक में प्रश्न सेट का कोड अंकित नहीं किया है। वहीं, 710 परीक्षार्थियों ने फ्लाइंग स्लिप भाग अथवा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के ओएमआर आधारित उत्तर पत्रकों में रोल कोड या रोल नंबर नहीं भरा है। ऐसे फ्लाइंग स्लिप या ओएमआर उत्तर पत्रकों की स्कैन कॉपी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें