बिहार मैट्रिक में 75 प्रतिशत लड़के और 62 प्रतिशत लड़कियां पास
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज ने टॉप किया है। 75.45 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं और 62.24...
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज ने टॉप किया है। 75.45 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं और 62.24 प्रतिशत लड़कियां।
- कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 28 जून से आवेदन लिए जाएंगे।
- स्क्रूटनी के लिए आवेदन 28 जून से स्वीकार किए जाएंगे।
- रिजल्ट में त्रुटि रहित परीक्षा के कारण रिजल्ट में देरी हुई- शिक्षा मंत्री
- कुल छात्रों में 12,11,617 उत्तीर्ण हुए हैं।
- चौथे स्थान पर भोजपुर का प्रियांशु है।
BSEB Bihar Matric Toppers
रैंक नाम स्कूल मार्क्स
1. प्रेरणा राज - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 457
2. प्रज्ञा -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 454
2. शिखा कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 454
3. अनुप्रिया कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई - 452
4. प्रियांशु राज - सेंट जेवियर्स एच एस जगदीशपुर भोजपुर- 451
5. मनीष कुमार - हाई स्कूल लासगंज जहानाबाद- 450
6. समीर कुमार - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 449
7. खुशबू कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 448
7. नेहा कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 448
7. सोनम कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 448
7. मनीष कुमार - एस एन हाईस्कूल दहेरी दरभंगा- 448
8. सुप्रभात कुमार - गवरमेंट हाईस्कूल जेथोर बांका- 447
8. फुलेकांत रंजन - सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 447
8. यशवंत राज - सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 447
8. सौरभ कुमार - प्रकाश हाई स्कूल मानेर पटना- 447
9. अंजलि कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 446
9. अनुपमा कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई - 446
9. अभिषेक कुमार -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई - 446
9. अंकित कुमार- सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 446
9. सुभाष कुमार - मुताला आवासीय विद्यालय जमुई - 446
9. मोहम्मद आफताब अली - एसबी हाईस्कूल सकरा मुजफ्फरपुर- 446
10. तनुज कुमार मंगलम - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 445
10. दीपक कुमार - उत्क्रमित एमएस वारा पांड्या, नवादा- 445
वहीं अगर 2016 की बात करें तो उस वर्ष नतीजे और भी खराब थे। उस वर्ष महज 47 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे।
ऐसे में साफ है कि आज सभी की नजरें बिहार बोर्ड मैट्रिक नतीजों के पास प्रतिशत पर रहेगी।
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के नतीजे 20 जून के आने वाले थे लेकिन गोपालगंज में मैट्रिक की हजारों कॉपियां गायब होने के चलते बोर्ड को नतीजे टालने पड़े। बोर्ड ने 26 जून को रिजल्ट जारी करने का फैसला किया। इससे पहले बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के नतीजे जारी कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।