Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 10th matric result 2024 Shalini secured sixth rank in the Bihar Board

BSEB 10th Result : बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में रंगनाथ उच्च विद्यालय बनहरा की छात्रा शालिनी ने छठा रैंक लाकर किया गौरवान्वित 

परीक्षार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट bsebmatric.org , biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा livehindustan.com पर भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं।

Yogesh Joshi एक संवाददाता, टेटिया बंबरSun, 31 March 2024 03:45 PM
share Share
Follow Us on

BSEB 10th matric result 2024 : रविवार को बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा का परिणाम निकला जिसमें टेटिया बंबर प्रखंड के रंगनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा शालिनी कुमारी 483 अंक 96.6% के साथ बिहार में छठा रैंक हासिल कर विद्यालय समेत प्रखंड व जिले को गौरवान्वित किया है। प्रखंड के बनहरा पंचायत अंतर्गत मिलकी गांव निवासी सुदर्शन कुमार सिंह एवं रंगनाथ उच्च विद्यालय बनहरा की  शिक्षिका रूबी कमारी की पुत्री शालिनी कुमारी गांव के ही बुनियादी विद्यालय मिलकी में कक्षा आठ तक की शिक्षा ग्रहण की, तत्पश्चात नवमी कक्षा से रंगनाथ उच्च विद्यालय बनहरा में पढ़ाई की। एवं वहीं से बोर्ड की परीक्षा दी जिसमें बिहार में छठा रेंक हासिल किया। आगे वह इंटर साइंस की पढ़ाई करने की बात कही एवं आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनने की इच्छाजाहिर की। उसने अपने इस रिजल्ट में माता-पिता भाई एवं विद्यालय शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान बताया।

परीक्षार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट bsebmatric.org , biharboardonline.bihar.gov.in , व results.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा livehindustan.com पर भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में करीब साढ़े 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।  इस साल कुल 4,52,302 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 524965 को द्वितीय और 380732 छात्रों को तृतीय श्रेणी मिली। बीएसईबी परीक्षा में बैठने वाले कुल 16,64,252 छात्रों (8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के) में से 13,79,842 छात्र (6,99,549 लड़कियां और 6,80,293 लड़के) उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 82.91 प्रतिशत रहा है। आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और साजिया परवीन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। चारों ने 486 अंक हासिल किए हैं। पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। मेरिट लिस्ट में 90 विद्यार्थी शामिल थे। टॉप-पांच में 21 विद्यार्थी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें