BSEB 10th Bihar Board Result: देखें 9 सालों में कब और किस समय जारी हुए थे 10वीं के रिजल्ट
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए परिणाम इस महीने के अंत तक जारी कर सकता है। आइए ऐसे में जानते हैं पिछले 9 सालों में परिणाम किस तारीख को और किस समय जारी किए गए थे।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक किया था। अब कक्षा 10वीं के छात्र परीक्षा के परिणाम का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। बता दें, पिछले साल के नतीजे 31 मार्च, 2023 को दोपहर 1:30 बजे घोषित किए गए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है, इस महीने की आखिरी तक 10वी-12वीं के परिणाम जारी हो सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं, पिछले 9 वर्षों के रिजल्ट पर, कब- कब जारी किए गए थे।
2023- 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे जारी किया गया था कक्षा 10वीं का परिणाम।
2022- 31 मार्च को 3:00 बजे जारी किया गया था कक्षा 10वीं का परिणाम।
2021- 5 अप्रैल को 3:30 बजे जारी किया गया था कक्षा 10वीं का परिणाम।
2020- 26 मई को दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया था कक्षा 10वीं का परिणाम।
2019- 6 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे जारी किया गया था कक्षा 10वीं का परिणाम।
2018- 26 जून को शाम 5 बजे जारी किया गया था कक्षा 10वीं का परिणाम।
2017- 22 जून को दोपहर 1:00 बजे जारी किया गया था कक्षा 10वीं का परिणाम।
2016- 29 मई को 3:00 बजे जारी किया गया था कक्षा 10वीं का परिणाम।
2015 -20 जून को 3:00 बजे जारी किया गया था कक्षा 10वीं का परिणाम।
पिछले 9 वर्षों में, बीएसईबी ने कक्षा 10वीं के उम्मीदवारों के पास प्रतिशत में उतार-चढ़ाव देखा है, जो छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन और चुनौतियों के विभिन्न स्तरों को दर्शाता है। 2023 में, परीक्षा देने वाले 16,10,657 उम्मीदवारों में से 81.04% छात्रों ने परीक्षा पास की थी। वहीं 2022 में पास प्रतिशत 79.88% रहा, जिसमें 16,11,099 उम्मीदवारों में से 12,86,971 ने परीक्षा पास की थी। हालांकि इस साल देखना है पास प्रतिशत में बढ़ोतरी होती या नहीं।
जाने- कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बीएसईबी 10वीं परिणाम तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। जहां उन्हें रिजल्ट लिंक पर, लॉगिन क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करनी होगी और फिर परिणाम डाउनलोड करना होगा। माता- पिता को सलाह दी जाती है, वे ऐसे किसी व्यक्ति पर भरोसा न करें जो उत्तर पुस्तिकाओं में अंक बढ़ाने का दावा करते हों। इसी के साथ बता दें, कक्षा 10वीं- 12वीं के परिणाम की तारीख के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है, परिणाम 20 मार्च के बाद कभी भी जारी हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।