Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 10th 12th Exam 2024 Date: Bihar Board will release the datesheet of Matric-Inter exam today - Anand Kishore

BSEB 10th 12th Exam 2024 Date: बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा की डेटशीट जारी, 1 से 12 फरवरी तक 12वीं के एग्जाम

BSEB Board Exam 2024 Date: बिहार बोर्ड की ओर से आज मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी गई। मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक तो इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक चल

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 5 Dec 2023 06:35 AM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board Exam 2024 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की ओर से बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023 का टाइम-टेबल आज जारी कर दिया। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की सैद्धांतिक परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी। इसी के साथ ही आगामी बोर्ड परीक्षाओं की गतिविधि और विभिन्न परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर 2024 भी जारी कर दिया गया। इंटर परीक्षा में पहले दिन बॉयोलॉजी का पेपर होगा। वहीं आखिरी दिन 12 फरवरी 2024 को अतिरिक्त विषय जैसे मैथिली या संस्कृत का पेपर होगा। माध्यमिक यानी मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मातृभाषा जैसे हिन्दी, मैथली आदि का पेपर होगा। मैट्रिक परीक्षा 2024 के अंत में आखिरी दिन, 23 फरवरी को व्यवसायिक ऐच्छिक विषय का पेपर होगा। बिहार बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा का टाइम-टेबल समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर भी देखा जा सकता है। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट पीडीएफ फाइल/लिंक पर भी बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट देख सकते हैं।

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा रिजल्ट 2024 डेट:
बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट मार्च/अप्रैल 2024 में घोषित किया जाएगा। यानी अभ्यर्थी मार्च के आखिरी सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षाएं संपन्न होने के बाद बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के बारे में विस्तृत जानकारी देगा।

30 लाख छात्र-छात्राएं देगे बोर्ड परीक्षा:
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में 30 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की संभावना है। इस में 16 लाख के लगभग मैट्रिक और 15 लाख के लगभग इंटर में परीक्षार्थी शामिल होंगे। नियमित के अलावा स्वतंत्र और प्राइवेट छात्र भी शामिल होंगे।  कुछ दिन पहले बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा 2024 के लिए द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी किए हैं। बिहार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां हर साल कीी तरह ही इस बार भी बहुत तेजी के साथ कर रहा है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में ही शुरू हो सकती है। इससे पहले जनवरी 2024 में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। 

4 स्टेप्स में चेक करें बिहार बोर्ड परीक्षा की तिथियां:
- बिहार बोर्ड ऑनलाइन की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Matric and Intermediate Exam 2024 Dates लिंक पर क्लिक करें।
- अब पीडीएफ या ईमेज फाइल आपके मोबाइल पर खुलेगी जिसमें माध्यमिक या उच्च माध्यमिक की परीक्षा तिथियां देखी जा सकती हैं।
- बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट डाउनलोड कर इसे प्रिंट कराकर छात्र अपने पास रख सकेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें