Hindi Newsकरियर न्यूज़BSE Odisha 10th Result 2022: Odisha 10th class results today bseodisha nic in

BSE Odisha 10th Result 2022: ओडिशा 10वीं क्लास के नतीजे की तारीख आज

ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होने की उम्मीद है।  स्कूल शिक्षा मंत्री समीर दास आज दसवीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकते हैं। नतीजे जारी होने पर  bseodish

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 4 July 2022 08:22 AM
share Share

ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट की तारीख आज जारी होने की उम्मीद है।  स्कूल शिक्षा मंत्री समीर दास आज दसवीं क्लास का रिजल्ट की तारीख जारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिजल्ट की तैयारी भी पूरी हो गई है, नतीजे कुछ ही दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। उनका कहना है कि हम एरर फ्री रिजल्ट देना चाहते हैं, इसलिए नतीजे एक दो दिन में जारी होने की उम्मीद है। नतीजे जारी होने पर  bseodisha.ac.in, orissaresults.nic.in पर जारी किए जा सकेंगे। ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से लेकर 7 मई तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 5 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

 

 

ऑफलाइन परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंक अंतिम होंगे।

राज्य सरकार ने महामारी के मद्देनजर इस साल की मैट्रिक परीक्षा को रद्द कर दिया था। वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से बच्चों का परिणाम जारी किया गया था। इसमें मूल्यांकन के साथ-साथ स्कूल में उनके पिछले प्रदर्शन को भी शामिल किया गया। हालांकि, राज्य भर के कई छात्रों विशेष रूप से निजी स्कूलों के छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके मानक और अपेक्षाओं से कम अंक दिए गए। मूल्यांकन के विवादास्पद तरीके पर सवाल उठाते हुए कई छात्रों ने बीएसई की भूमिका की आलोचना की और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगा कि बीएसई ने अपने संबंधित स्कूल के शिक्षकों द्वारा जमा किए गए कुछ छात्रों के अंकों के साथ छेड़छाड़ की। चौतरफा आलोचनाओं के बाद बीएसई ने असंतुष्ट छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें