Hindi Newsकरियर न्यूज़BSE Odisha 10th Result 2021 : Odisha Board 10th HSC result will be declared tomorrow orissaresults bseodisha

BSE Odisha 10th Result 2021 : बीएसई ओडिशा बोर्ड 10वीं के नतीजे आज होंगे जारी

BSE Odisha 10th Result 2021 : ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) आज 25 जून को कक्षा 10वीं का रिजल्ट www.bseodisha.nic.in , bseodisha.ac.in  और orissaresults.nic.in पर जारी करेगा।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 25 June 2021 06:23 AM
share Share

BSE Odisha 10th Result 2021 : ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) आज 25 जून को कक्षा 10वीं का रिजल्ट www.bseodisha.nic.in , bseodisha.ac.in  और orissaresults.nic.in पर जारी करेगा। रिजल्ट का लिंक शाम 6 बजे वेबसाइट पर एक्टिव होगा। यानी शाम 6 बजे से स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में OR01 <Roll No> टाइप करना होगा इसे 5676750 पर भेजना होगा। 

कुछ दिनों पहले ओडिशा के शिक्षा मंत्री समीर दास ने बताया था कि इस महीने के अंत तक ओडिशा बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। दास ने कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया सही तरीके से चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि जून के अंत तक परिणाम घोषित हो जाएंगे।

आपको बता दें कि 21 अप्रैल को ओडिशा ने कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी। लगभग 6.5 लाख छात्रों कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। इससे पहले, शिक्षा विभाग ने कहा था कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (बीएसई) ओडिशा कक्षा 10वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के साथ- साथ कक्षा 9वीं में प्राप्त अंकों को भी ध्यान में रखेगा। 

बीएसई ने कहा था कि कक्षा 10वीं के दूसरे, तीसरे और चौथे प्रैक्टिस टेस्ट के परिणामों के अलावा कक्षा 9वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के अंकों को भी ध्यान में रखा जाएगा। रिजल्‍ट में कक्षा 9वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का 40 प्रतिशत और कक्षा 10वीं अभ्यास परीक्षणों में प्राप्त अंकों का 60 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें