Hindi Newsकरियर न्यूज़BSE Odisha 10th Result 2020 Live Updates: Odisha Board 10th HSC result will be declared today orissaresults bseodisha

bseodisha.nic.in , BSE Odisha 10th Result 2020 : कन्फर्म, 29 जुलाई को जारी होगा बीएसई ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट

BSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) 29 जुलाई को www.bseodisha nic.in और orissaresults.nic.in पर कक्षा 10वीं का परिणाम जारी करेगा। इस वर्ष 10वीं कक्षा की...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 27 July 2020 12:25 PM
share Share
Follow Us on

BSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) 29 जुलाई को www.bseodisha nic.in और orissaresults.nic.in पर कक्षा 10वीं का परिणाम जारी करेगा। इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 5.6 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। 10वीं की परीक्षाएं कोविड-19 महामारी और लॉकाउन से प्रभावित नहीं हुई थीं। लेकिन मूल्यांकन कार्य बाधित हुआ। इससे नतीजे जारी करने में देरी हुई। पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणाम 21 मई को घोषित किए गए थे।

ऐसे चेक कर पाएंगे नतीजे

- ओड़िसा बोर्ड के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha nic.in पर जाएं
- Class 10 Result के लिंक पर क्लिक करें। 
- अपनी डिटेल्स डालकर सब्मिट करें। नतीजे आपसे सामने आ जाएंगे। 

पिछले वर्ष का रिजल्ट
पिछले वर्ष ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) ने 10वीं या हाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन रिजल्ट की घोषणा 21 मई को की थी। बीएसई ओडिशा एचएससी 10वीं परीक्षा 2019 में 70.78% स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले वर्ष 1180 स्टूडेंट्स ने ए 1 ग्रेड, 9938 ने ए 2, 24991 ने बी 1 ग्रेड हासिल किया था। ओडिशा बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास होने वाले 3.97 लाख स्टूडेंट्स में से 2.05 लाख लड़कियां थी और 1.91 लाख लड़के थे। 82 स्कूल ऐसे थे जिनके कोई भी स्टूडेंट्स पास नहीं हो पाए थे। जबकि 289 स्कूल ऐसे थे जिनके सभी स्टूडेंट्स पास हो गए थे।

ओडिशा में 12वीं कक्षा (+2) की परीक्षा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (सीएचएसई) और 10वीं की परीक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (बीएसई) आयोजित करते हैं।

ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें